तेलंगाना सरकार ने राज्य के गरीब मुस्लिमों का ये रमजान यादगार बनाने के लिए खास तैयारी की है. सरकार राज्य के 1.95 गरीब मुस्लिम परिवारों को गिफ्ट बांटेगी.
गरीब परिवारों के लिए सरकार ने गिफ्ट पैक तैयार कराए हैं. हर गिफ्ट पैक की कीमत 500 रुपये है. हर पैक में 2 साड़ियां, 2 कुर्ते, एक टोपी और एक इत्र की बोतल होगी. इन तोहफों पर सरकार को लगभग 9.75 करोड़ रुपये खर्च करने होंगे.