साल 2014 से हर किसी को खुशहाली और तरक्की की उम्मीदें हैं. अपनी राशि के अनुसार जानिए व्यवसाय व स्वास्थ्य के लिहाज से कैसा रहेगा नया साल...
मेष:
करियर और व्यवसाय- आपका करियर मज़बूत और स्थिर बना रहेगा. जुलाई 2014 से यह और बेहतर होगा. आप संतोष और खुशी महसूस करेंगे. नवम्बर और दिसम्बर 2014 में आपको ध्यान रखना होगा कि कहीं किसी परेशानी में न फसें. जुलाई से अक्टूबर के बीच आपको प्रमोशन या मन मुताबिक ट्रांसफर मिल सकता है.
स्वास्थ्य- आपका स्वास्थ्य फरवरी और मार्च में बेहतर रहेगा, लेकिन ध्यान रहे कि अप्रैल से जून के बीच थोड़ी सी लापरवाही से भी तबीयत बिगड़ सकती है. सितम्बर और अक्टूबर में भी स्वास्थ्य का खास ध्यान रखने की आवश्यकता है.
वृषभ:
करियर और व्यवसाय- कार्यक्षेत्र में कड़ी मेहनत और निश्चय से काम करने से जुलाई के अंत तक सफलता मिलेगी, लेकिन मेहनत का पूरा फल नवम्बर और दिसम्बर में ही हाथ लगेगा. इसलिए जनवरी से अक्टूबर तक कार्यस्थल पर किसी भी प्रकार के विवाद या टकराव से बचें. जुलाई के बाद आपकी सारी दुविधाएं दूर हो जाएंगी.
स्वास्थ्य- जनवरी, जुलाई और अगस्त में सेहत का खास खयाल रखने की जरूरत है. सितम्बर से नवम्बर के बीच सेहत में सुधार होगा.
मिथुन:
मिथुन राशि वाले के लिए काम के क्षेत्र में जुलाई 2014 से लाभ के योग बन रहे हैं. नंवबर और दिसंबर के महीने में आपको थोड़ा सा बचकर चलने की जरूरत है, इस दौरान किस्मत आपके साथ नहीं है, लेकिन आप अपनी क्षमता और सामर्थ्य के अनुसार आगे बढ़ने में सफल हो सकते हैं. सितंबर से आपके काम के रास्ते में रूकावटें आनी कम हो जाएंगी.
स्वास्थ्य-सितंबर से आपको अपनी हेल्थ की खास देखभाल करने की जरूरत है. नवंबर और दिसंबर में सेहत के मामले में किसी भी तरह की लापरवाही से बचें, वरना आपकी सेहत खराब हो सकती है.
कर्क:
करियर और व्यवसाय- जुलाई से भाग्य साथ देगा. ऐसा इसलिए होगा क्योंकि जो परेशानियां सामने आ रही थी वह अब कम होने लगेंगी. सितंबर और अक्टूबर में अपने कार्यक्षेत्र में अपनी क्षमता और ज्ञान का भरपूर प्रयोग करेंगे. इन सब अच्छाईयों के बावजूद नबंवर और दिसंबर में अपनी क्षमता को लेकर कुछ परेशानियों का सामना करना पड़ सकता है.
स्वास्थ्य- स्वास्थ्य एक चिंता का विषय बना हुआ है लेकिन जुलाई के बाद सेहत में कुछ सुधार नजर आएगा. अक्टूबर और नवंबर में स्वास्थ्य को लेकर थोड़ा सचेत होने की जरुरत है.
सिंह:
आपकी कड़ी मेहनत की वजह से जून 2014 तक का समय स्थिर है, लेकिन जुलाई से आपको कई परेशानियों का सामना करना पड़ सकता है. इसलिए आपको अपनी योग्यता और प्रदर्शन पर भी खासा ध्यान देने की जरूरत है. नवंबर और दिसंबर के महीने में कार्यक्षेत्र में किसी भी तरह के मतभेद से बचें.
स्वास्थ्य-जुलाई, नवंबर और दिसंबर के महीने में आपको अपनी सेहत की खास देखभाल करने की जरूरत है.
कन्या:
करियर और व्यवसाय- कार्य से संबंधित स्थिति निरंतर सकारात्मक और मददगार बनी हुई है, जुलाई से कार्यक्षेत्र में कुछ सकारात्मक नतीजे आ सकते हैं. सितंबर और अक्टूबर में कठिन मेहनत करेंगे और अपने आपको सही साबित कर पाएंगे. नवंबर में बहुत ज्यादा सचेत रहने की जरुरत है ताकि समस्याएं बढ़ ना जाएं. दिसंबर के महीने में अपनी तरफ से कठिन मेहनत करेंगे जिसके परिणामस्वरुप आने वाली समस्याओं पर काबू पा सकेंगे.
स्वास्थ्य- सितंबर से सेहत के बारे में सचेत होने की जरुरत है. स्वास्थ्य संबंधी परेशानियां जो चल रही हैं वो भी जुलाई के बाद से कम होने लगेंगी. हालांकि सितंबर और दिसंबर से अपनी सेहत के प्रति जागरुक रहेंगे.
तुला:
करियर और व्यवसाय- जुलाई से कार्यक्षेत्र में स्थिति मजबूत होगी साथ ही साथ चुनौतीपूर्ण भी होंगी. काम के प्रति आपकी प्रतिबद्धता से जुलाई और अक्टूबर में आपकी योग्यता को लोग पहचानेंगे. यही वह समय है जब आप आगे बढ़ सकते हैं और हुनर दिखा सकते हैं. नवंबर और दिसंबर में आपके काम पर कोई भी उंगुली नहीं उठा पाएगा और आप काम करते रहेंगे.
स्वास्थ्य- जुलाई से स्वास्थ्य संबंधी समस्याएं बेहतर होंगी. जनवरी से जुलाई तक जो भी सेहत से संबंधित उतार-चढ़ाव होंगे वे सब नियंत्रण में आ जाएंगे. जुलाई से अगर आपके काम में ज्यादा भागीदारी होगी तो सेहत के प्रति नजरअंदाज ना करें.
वृश्चिक:
करियर और व्यवसाय-वर्तमान में चल रहा दबाव का समय जून तक चलेगा, लेकिन जुलाई से आपकी स्थितियों में बदलाव आएगा और आप क्षमताओं और प्रदर्शन को बेहतर बना सकेंगे. आपके व्यावसायिक जीवन में नवम्बर के बाद और सुखद बदलाव आने की सम्भावना है. सितम्बर के बाद आपके आत्मविश्वास में अच्छी खासी वृद्धि होगी और आप अपने लक्ष्य को हासिल कर पाएंगे.
स्वास्थ्य- फरवरी-मार्च और जुलाई-अगस्त में अपनी सेहत का खास ध्यान रखें. स्वस्थ्य को लेकर लापरवाही को दूर करने की आवश्यकता है. खासकर फरवरी और मार्च में स्वस्थ्य सम्बन्धी किसी प्रकार की परेशानी आपके लिए अच्छी नहीं है.
धनु:
करियर और व्यवसाय- अभी से लेकर जून तक आप लोगों के साथ जुड़ने में कामयाब रहेंगे और अपने कार्यक्षेत्र में इसका लाभ उठा सकेंगे, लेकिन अपनी जिद के कारण जुलाई से ऐसा नहीं कर पाएंगे, और ऐसा करना आपके लिए सही नहीं होगा. सितम्बर और अक्टूबर में इस बारे में आपको खास ध्यान देने की ज़रुरत है, और इस प्रकार जुलाई से दिसम्बर तक आपको शांति और सावधानी की आवश्यकता है.
स्वस्थ्य- स्वस्थ्य के लिहाज से मौजूदा समय आपके लिए सुदृढ़ है, और आप अपनी तरफ से कोशिश करें कि ये बरकरार रहे. जुलाई से आप अपना खास खयाल रखें, स्पष्टता की कमी को लेकर किसी भी प्रकार का तनाव आपकी सेहत के लिए अच्छा नहीं होगा.
मकर:
करियर और व्यवसाय- मौजूदा समय में आप अच्छा कर रहे हैं, लेकिन आप जिस तरह से अपनी क्षमताओं और योग्यताओं का इस्तेमाल करना चाहते हैं, वो नहीं कर पा रहे हैं. लेकिन जुलाई 2014 से आपकी स्थिति में और सुधार आएगा और आपकी भागीदार काफी मज़बूत रहेगी. अगर आप बिजनस में हैं तो जुलाई से अपने खर्च को काबू में रखने की ज़रुरत है. अक्टूबर और नवम्बर में इस मामले में खास ध्यान देने की ज़रुरत है. हालांकि व्यावसायिक स्थितियां काफी मज़बूत और सुदृढ़ रहेंगी और हर तरफ से खुशियां मिलेंगी.
स्वास्थ्य- वर्तमान समय में स्वास्थ्य को लेकर चल रहा उतार-चढ़ाव कुछ दिनों तक जारी रह सकता है. लेकिन जुलाई से आपकी स्थितियों में सुधार आएगा और आपको शांति मिलेगी, लेकिन स्वस्थ्य को लेकर सितम्बर और अक्टूबर में आपको सचेत रहने की ज़रुरत है.
कुंभ:
कुंभ राशि वालों की साल के मध्य यानि जुलाई 2014 से काम के स्थिति में सुधार आएगा. लेकिन इस दौरान आपकी दूसरों के साथ बिना किसी वजह की बहस और मतभेद होने की भी संभावना है, इसलिए संभल कर चलें. सितंबर और अक्टूबर के महीने आपके लिए खुशखबरी लेकर आ रहे हैं. इस महीने आपको प्रमोशन मिल सकता है जिससे आपका करियर मजबूत स्थिति में होगा.
स्वास्थ्य-जनवरी और अप्रैल से लेकर जून तक आपको अपने स्वास्थ्य को विशेष ध्यान रखना होगा. जुलाई से दिसंबर के महीने से आपको सेहत के लिहाज से अपनी तरफ से खास सावधानी रखनी होगी.
मीन:
करियर और व्यवसाय-आपके कार्यक्षेत्र में जो कुछ भी बाधाएं थी वे ऑफिस में आपकी भागीदारी और अच्छे प्रदर्शन के बाद जुलाई से बेहतर होती चली जाएंगी. लेकिन आपका सुनहरा समय नवम्बर के बाद शुरू होगा जब आप पर किसी प्रकार का कोई दबाव नहीं रहेगा. जुलाई और अगस्त में खुद की ही की गलतियों से गड़बड़ हो सकती है इसलिए खास ध्यान रखें. कुल मिलाकर जुलाई के बाद समय अच्छा है.
स्वास्थ्य- फरवरी, मार्च, जुलाई और अगस्त 2014 में सेहत का खास ध्यान रखने की आवश्यकता है. अपने खाने की आदतों में भी सुधान लाने की जरूरत है. नवम्बर और दिसम्बर में आप आत्मसंतुष्ट न रहें, और ऐसा न सोचें कि सब सही है, क्यूंकि लाइफस्टाइल में सुधार के बाद ही यह संभव है.