कीजिए कुछ फलों का दान और पा लीजिए खुशियों का वरदान. जी हां काशी में कुछ ऐसा ही चमत्कार होता है भक्तों के जीवन में. यहां मौजूद है एक ऐसा कुंड जिसमें डुबकी लगाकर फलों का गुप्तदान करने से हर इच्छा पूरी हो जाती है.
काशी के लोलार्क कुंड में स्नान कर भक्त खुशियों से भर लेते हैं अपनी झोली. कहते हैं इस कुंड के जल में इतनी शक्तियां हैं कि कोई भी भक्त यहां से कभी खाली हाथ नहीं लौटता. द्वापर युग में ही कुंती ने इस कुंड के जल के महत्व को समझ लिया था और कुंड में स्नान कर वो बन गई थी 5 अति वीर पुत्रों की मां.
अगर आप भी घर में पड़े पुराने कपड़ों को बेकार समझते हैं तो ऐसी भूल मत कीजिएगा. क्योंकि एक ऐसा धाम है जहां ये पुराने कपड़े आपको दिला सकते हैं मां का वरदान. हैरान मत होइए अगर आपके बच्चे को बुरी नजर लग गई है या फिर कोई डर सता रहा है तो मां षष्ठी करेंगी आपकी हर समस्या का समाधान.
कुरूक्षेत्र में एक ऐसा कुंड है जहां महाभारत युद्ध के बाद द्रौपदी ने धोए थे अपने केश. कहते हैं इस कुंड के जल से आज भी स्नान करने से दूर हो जाते हैं शरीर के सभी कष्ट और मिलता है संतान प्राप्ति का आशीर्वाद भी.