केरल में इस साल प्रसिद्ध सबरीमाला उत्सव की शुरुआत के पांच दिन के अंदर ही पिछले साल की तुलना में 22 फीसदी ज्यादा आमदनी हुई है. मंदिर के एक अधिकारी ने यह जानकारी दी. दो महीने तक चलने वाले सबरीमाला उत्सव के तहत बीते सोमवार को मंदिर के पट भक्तों और तीथयात्रियों के लिए खोले गए.
पिछले साल उत्सव की शुरुआत के पांच दिनों के अंदर अप्पम और अरावना (पयासम) की बिक्री से कुल आय 1.43 करोड़ रुपये हुई थी, जबकि इस साल पांच दिनों के अंदर आय 2.64 करोड़ रुपये दर्ज की गई. मंदिर प्रशासन ने कहा कि पिछले साल की तुलना में पांच दिनों के अंदर तीर्थयात्रियों की आमद में भी 20 फीसदी की वृद्धि दर्ज की गई है.
पश्चिमी घाट की पहाड़ियों पर समुद्र तल से 914 मीटर ऊंचाई पर स्थित सबरीमाला मंदिर पथनमथिट्टा जिले के पंबा से चार किलोमीटर ऊंचाई पर है. यहां वयस्क महिलाओं का प्रवेश वर्जित है. पिछले साल सबरीमाला उत्सव के दौरान 40.5 लाख तीर्थयात्रियों की आमद दर्ज की गई थी, जबकि इस साल मंदिर प्रशासन को बीते साल से 10 फीसदी ज्यादा तीर्थयात्रियों के आने की उम्मीद है.
- इनपुट IANS से