scorecardresearch
 

कुंभ मेला: जल और बिजली की खराब आपूर्ति से साधु नाखुश

विश्व में किसी भी धर्म के सबसे बड़े धार्मिक आयोजन सिंहस्थ कुंभ मेले में शामिल होने आए साधुओं ने जल और बिजली की खराब आपूर्ति के साथ ही था मेला स्थल पर स्वच्छता की कमी की शिकायत की.

Advertisement
X
नासिक में शुरू हुआ कुंभ मेला
नासिक में शुरू हुआ कुंभ मेला

विश्व में किसी भी धर्म के सबसे बड़े धार्मिक आयोजन सिंहस्थ कुंभ मेले में शामिल होने आए साधुओं ने जल और बिजली की खराब आपूर्ति के साथ ही था मेला स्थल पर स्वच्छता की कमी की शिकायत की.

Advertisement

दिगंबर जैन अखाड़े के एक साधु दशरथ दास ने गुरुवार को कहा, ‘आप कूड़ेदान की कमी के कारण चारों तरफ फैले कूड़े को देख सकते हैं.’ उन्होंने कहा, ‘अधिकारियों को बिजली और जल की आपूर्ति में बाधा पर ध्यान देना चाहिए.’ दास ने यह भी आरोप लगाया कि विभिन्न अखाड़ों को भूमि आवंटन को स्पष्ट रूप से चिन्हित नहीं किया गया है और इस मुद्दे को जल्द से जल्द सुलझाया जाना चाहिए.

साधु ग्राम में बिखरी हैं कंटीली झाड़ियां
दशरथ दास ने दावा किया कि कन्नामवार पुल और लक्ष्मीनारायण घाट के बीच का डेढ़ किलोमीटर क्षेत्र श्रद्धालुओं के लिए खुला नहीं है क्योंकि सड़क की मरम्मत का काम चल रहा है. हालांकि इस मौके पर मौजूद एक अधिकारी ने कहा, ‘हम अंतिम रूप देने के लिए प्रयास कर रहे हैं और आशा है कि यह बहुत जल्द पूरा होगा.’ तीन अखाड़ों के साधुओं को जिस साधु ग्राम में करीब दो महीने के लिए ठहरना है, वहां कंटीले पेड़ों की डालियां बिखरी पाई गईं.

Advertisement

इस बीच, साधु ग्राम के प्रभारी और कुंभ मेले के विशेष अधिकारी गौतम पगारे ने कहा कि तंबू लगाने का काम चल रहा है और यह काम पूरा होने पर जल और बिजली की आपूर्ति सुचारू रूप से होगी. कुंभ मेला भले ही बुधवार को शुरू हुआ हो लेकिन गोदावरी नदी के ज्यादातर घाटों पर गुरुवार को बहुत कम लोग नजर आए.

- इनपुट भाषा

Advertisement
Advertisement