सावन का महीना आज से शुरू हो गया है. भोले भंडारी शिवजी महाराज हमारा कल्याण करने आ गए हैं. शिवजी के आगमन के स्वागत की तैयारी शुरू कर दें.
बता दें, इस बार सावन का महीना शनिवार के दिन शुरू हुआ है और यह एक बहुत अच्छा संयोग बना है. लेकिन सावन में सोमवार से शिव पूजा करने से पहले तैयारी के लिए भी एक अच्छा मुहूर्त निकला है. एक दिन बाद 30 जुलाई को सावन का सोमवार है. सावन के इस सोमवार का व्रत रखना शुभ होगा.
28 जुलाई, यानी आज श्रवण नक्षत्र है. सावन श्रवण नक्षत्र से शुरू हुआ है. शिव जी महाराज भारी वर्षा साथ लेकर आए हैं. ऊपर से दो सूर्य और चंद्र ग्रहण भी हुए हैं. ये प्राकृतिक आपदा की ओर संकेत करता है. बहुत पानी बरसने और बादल फटने की संभावना है.
बता दें, 18 राज्यों में जल प्रलय आया हुआ है. ऐसे में शिवजी के आगमन से पहले स्वागत की तैयारी कर लेना बड़ा शुभ रहेगा. शिवजी धन दौलत, घर, वाहन देने का वरदान देंगे. साथ ही जिनकी शादी नहीं हो पा रही है, उनकी शादी होने का वरदान मिलेगा. सुहागिनों के लिए यह सावन का महीना पति की उन्नत्ति और दीर्घायु के लिए बहुत लाभ देने वाला होगा.
लग गया है सूतक, बंद हुए केदारनाथ-बदरीनाथ के कपाट
सावन में शिव पूजन में इन बातों का रखें ध्यान-
- श्वेत चावल साबुत होने चाहिए और सुग्न्धित होने चाहिए.
- शिवजी पर चमेली, जूही, मोगरा सामान सफेद फूल 10-10 की संख्या में चढ़ाना चाहिए.
- शिवजी पर शिवलिंग के पास सुगन्धित अगरबत्ती और घी का दीपक जलाना चाहिए.
- शिव पूजा में चमेली का तेल, मेहंदी की सुगंध वाली अगरबत्ती या इत्र का प्रयोग करें.
- शिव जी पर एक जनेऊ और भांग जरूर चढ़ाएं.
- शिवजी पर बेर जरूर चढ़ाएं.
- नंदी बैल के दाहिने तरफ और पिछले पैरों के पास बैठकर या खड़े होकर बाय हाथ नंदी के ऊपर रखें और दाए हाथ की तर्जनी और अंगूठे को नंदी के दोनों सींघों पर रखें और सींघों के बीच से शिवजी के दर्शन करें.
चंद्रग्रहण के कारण भरी दोपहर में हो गई हर की पौड़ी पर गंगा आरती
शिवजी पर क्या-क्या न चढ़ाएं...
- शिवजी पर हल्दी, कुमकुम, लाल फूल, टेसू के फूल, सड़े-गले फल, मिठाई न चढ़ाएं, बल्कि सफेद बताशे चढ़ाएं.
- शिवलिंग पर चढ़ाया गया प्रसाद कभी ना खाएं.
शुभ विवाह चाहने वाली कन्याएं, नौकरी व्यापार और तरक्की के लिए सोमवार को ये पूजन सामग्री शिवजी पर चढ़ाने के लिए जुटाएं...
- शिवलिंग के पूजन के लिए तांबे के लोटा दूध, जल, सफ़ेद फूल और चावल, गुलाब का फूल जुटाना होगा. शिवलिंग के लिए धतूरा और बेल पत्र जुटाएं.
- शिवजी पर चढ़ाने के लिए कपूर लौंग का भस्म और रुद्राक्ष जुटा लें.