scorecardresearch
 

अमरनाथ यात्रा: पंजीकरण आरंभ, जानें पूरा शेड्यूल

बाबा अमरनाथ के भक्तो के लिए खुशखबरी है. यात्रा के लिए इस साल का पंजीकरण आरंभ हो गया है.

Advertisement
X
अमरनाथ गुफा
अमरनाथ गुफा

Advertisement

इस साल 29 जून से 40 दिनों तक चलने वाली अमरनाथ जी की वार्षिक यात्रा का पंजीकरण आज से देश भर में 433 बैंक के ब्रांचों में शुरू हो गया है. श्री अमरनाथ श्रइन बोर्ड ने देशभर में तीन बैंकों की 433 शाखाओं में श्रद्धालुओं के लिए पंजीकरण के प्रबंध किए हैं.

बाबा अमरनाथ यात्रा 29 जून से शुरू होगी और 40 दिन बाद 7 अगस्त को रक्षा बंधन के दिन संपन्न होगी. भोले बाबा के दर्शन पहले पाने के लिए जम्मू में भक्तों में पंजीकरण करवाने की होड़ मच गयी है.

जानें, क्यों की जाती है अमरनाथ यात्रा?

पिछले साल अमरनाथ यात्रा के दौरान कश्मीर घाटी में हुई हिंसा से आहत अमरनाथ यात्रियों के जोश में इस साल कोई कमी नहीं आयी है. भक्तों का दावा है कि इस साल हुई बर्फ़बारी के बाद बाबा बर्फानी उन्हें अपने पूरे आकार में दर्शन देंगे और वो बाबा से देश-प्रदेश में शांति की दुआ मांगेंगे.

Advertisement

यात्रा के लिए इंतजाम
- यात्रा के लिए देशभर में पंजाब नेशनल बैंक की 307, जम्मू-कश्मीर बैंक की 87 और यस बैंक की 40 शाखाओं में पंजीकरण होगा. सभी बैंकों ने पंजीकरण के लिए तैयारियां पूरी कर ली हैं और फॉर्म उपलब्ध करवा दिए है.
- राज्य में जम्मू-कश्मीर बैंक की 10 और पंजाब नेशनल बैंक की छह शाखाओं में पंजीकरण होगा.
- पिछले वर्ष की तरह रोजाना 7500-7500 श्रद्धालु को दोनों रूटों पहलगाम व बालटाल से रवाना किया जाएगा.

ग्लोबल वार्मिंग का असर अमरनाथ पर भी, इस बार बना सबसे छोटा श‍िवलिंग

- अमरनाथ श्राइन बोर्ड की तरफ से स्वास्थ्य विभाग के डॉक्टरों की टीमें ही प्रमाणपत्र जारी करेंगी.
-स्वास्थ्य प्रमाणपत्र के बिना किसी श्रद्धालु का पंजीकरण नहीं होगा.
-13 साल से कम और 75 से ज्यादा उम्र वालों को यात्रा में नहीं जाने दिया जायेगा.
-यात्रा रजिस्ट्रेशन चार्जेज 50 रुपए लिए जाएंगे.
-श्री अमरनाथ बोर्ड मुफ्त में यात्रियों का insurance करेगा जिसके लिए उन्हें फॉर्म A भरना पड़ेगा.

Advertisement
Advertisement