20 जुलाई, शुक्रवार को गुप्त नवरात्र की महाष्टमी है. इस दिन मां दुर्गा के आठवें स्वरुप की पूजा होती है. आठवें दिन मां महगौरी की पूजा करते हैं. शुक्रवार यानी आज सिद्धि योग भी है. मां हर प्रकार से धन और शीघ्र विवाह का वरदान देंगी.
मां कैसे मनोकामना पूरी करेंगी?
- मातारानी की फल और मिठाई से पूजा करें.
- 2 या 5 कन्याओं का पूजन करें.
- उनको खीर चने या खीर पूड़ी का भोजन कराकर आशीर्वाद लें.
- सभी को लाल चुन्नी और नारियल चढ़ाएं.
- खास मनोकामना पूर्ती के लिए एक खास मुहूर्त पर हवन करें.
- आज के दिन पूड़ी सब्जी और हलवा भी बांटना चाहिए.
- शुक्रवार शाम को रवि योग है, जो राज योग होता है.
जानें, कब है देवशयनी एकादशी और क्या है इसका महत्व
मां को कैसे प्रसन्न करें?
- मां को लाल गुड़हल फूल की माला चढ़ाएं.
- एक लौंग की माला चढ़ाएं.
- धूपं दीप जलाकर लाल गुलाब फूल से पूजा करें.
दुर्गा मां का खास भोग क्या होगा?
- मां को चावल और मूंग दाल की खिचड़ी का भोग लगाएं.
- खिचड़ी में गाजर, पालक, मूली, गोभी और आलू डालें.
- खिचड़ी और खीर का भोग लगाकर लोगों को खिलाएं और बाटें.
- मां मनोकामना पूरी करेंगी.
राशि अनुसार मनोकामना पूरी होने के लिए ये उपाय करें-
मेष-
- माता को गुड़ की खीर चढ़ाएं.
- माता पिता, भाई बहन सबका भला होगा.
वृषभ-
- काले तिल से माता का हवन करें
- व्यापार अच्छा होनेवाला है.
- कोई परेशानी महसूस नहीं होगी.
मिथुन-
- दुर्गा जी को आठ केले चढ़ाएं.
- बुरा समय ठीक हो जाएगा.
- नौकरी में सुधार होगा.
कर्क-
- ॐ दुं दुर्गायै नमः का जाप करें.
- कर्ज का कोई बोझ उतरेगा.
सिंह-
- मां दुर्गा को लाल वस्त्र चढ़ाएं.
- नौकरी में उन्नति मिलेगी.
- सेहत ठीक हो जाएगी.
हल्दी का धार्मिक कार्यों में क्या विशेष महत्व है?
कन्या-
- लाल कपड़े पहनें, माता धन देंगी.
- विदेश यात्रा या शादी का योग बनेगा.
तुला-
- मां को चढ़ाकर कुछ मीठा जरूर खाएं.
- व्यापार स्थल पर लाभ होगा.
- मामा-मामी या मौसा-मौसी से सन्देश मिलेगा.
वृश्चिक-
- दुर्गा जी को हाथ जोड़ प्रणाम करें.
- धन लाभ का योग बनेगा.
- मां का ख्याल रखें.
धनु-
- मां को दही चढ़ाएं.
- पढ़ाई में सफल होंगे.
- धैर्य से काम लें.
मकर-
- सफलता के लिए माता को लड्डू चढ़ाएं.
- तरक्की का सन्देश मिलेगा.
कुंभ-
- माता को मीठी दही चढ़ाएं.
- रोजगार अच्छा होगा.
- रात को पढ़ाई अच्छी होगी.
मीन-
- रात को दुर्गा चालीसा पढ़ें.
- अच्छी शिक्षा से नौकरी मिलेगी.