scorecardresearch
 

Solar Eclipse 2020:सूर्य ग्रहण का दिखा अद्भुत नज़ारा, कहीं छाया अंधेरा तो कहीं बना रिंग ऑफ फायर

सूर्य ग्रहण (Solar Eclipse) 2020 Latest News Live Updates: सूर्य ग्रहण के दौरान भारत के कई शहरों में आसमान में सूर्य का घेरा एक चमकती अंगूठी की तरह नजर आया. वहीं, दुबई में सूर्य ग्रहण के दौरान सूरज का नजारा कुछ चांद जैसा दिखाई दिया.

Advertisement
X
Solar Eclipse 2020 Live Updates: सूर्य ग्रहण की तस्वीर (फोटो- Bandeep Singh India Today)
Solar Eclipse 2020 Live Updates: सूर्य ग्रहण की तस्वीर (फोटो- Bandeep Singh India Today)

Advertisement

साल के सबसे बड़े दिन आज यानी 21 जून को सूर्य ग्रहण लगा. 25 साल बाद ये पहला मौका है जब वलायाकार यानी अंगूठी की तरह दिखने वाला ग्रहण लगा है. सूर्य ग्रहण के दौरान भारत के कई शहरों में आसमान में सूर्य का घेरा एक चमकती अंगूठी की तरह नजर आया. वहीं, दुबई के आसमान में सूर्य ग्रहण के दौरान अंधेरा छा गया. इससे पहले वर्ष 1995 में इस तरह का ग्रहण देखा गया था. सूर्य ग्रहण रविवार सुबह 09.15 बजे से शुरू होकर दोपहर 03.04 मिनट पर खत्म हुआ. ज्योतिषियों के मुताबिक लगभग 05 घंटे 49 मिनट तक यानी करीब 6 घंटे के इस ग्रहण (Solar Eclipse) में ग्रहों के संयोग से कई परिणाम देखने को मिल सकते हैं. सूर्य ग्रहण भले ही खगोलीय घटना हो, लेकिन धर्म-ज्योतिष और विज्ञान में इसके अपने मायने होते हैं. ज्योतिषों की मानें तो महामारी के दौर में लगने वाला सूर्य ग्रहण (Surya Grahan) काफी अशुभ है. ये न केवल भारत बल्कि पूरी दुनिया में रोग और महामारी वाला ग्रहण साबित हो सकता है.

Advertisement

सूर्य ग्रहण Live Updates...

> सूर्य ग्रहण के दौरान दिल्ली समेत देश के कई शहरों में दिन में ही अंधेरा छा गया. बादलों की वजह से कुछ जगहों पर सूर्य ग्रहण देखना मुश्किल हुआ. नोएडा में बादलों के बीच सूर्य ग्रहण का कुछ ऐसा नजारा दिखाई दिया.

noida_062120014432.jpgनोएडा में सूर्य ग्रहण की तस्वीर (फोटो-पंकज जैन aajtak)

delhi-11_062120013926.jpgदिल्ली के सूर्य ग्रहण की तस्वीर (फोटो- जावेद अली)

> लखनऊ में काले गोल घेरे के बीच अर्ध चंद्र के रूप में दिखा सूरज

lucknow-surya_062120121008.jpg

दिल्ली में छाए बादल, आसमान में यूं दिखा सूरज

> Solar Eclipse: पाकिस्तान में अर्ध चांद के रूप में दिखा सूरज

> दुबई में सूर्य ग्रहण पर आसमान में छाया अंधेरा, चांद जैसा दिखा सूरज का नजारा

ये भी पढ़ें- देश के कई शहरों में सूर्य ग्रहण का नजारा, देखें फोटो-वीडियो

>हरियाणा: कुरुक्षेत्र में सूर्ण ग्रहण का ऐसा नजारा दिखाई दिया कि आसमान में अंधेरे के बीच में सूरज दिखा. जिसकी किरणों की चमक स्टार के रूप में दिखाई दीं.

Haryana: #SolarEclipse2020 as seen in the skies of Kurukshetra. pic.twitter.com/LCpg8ltvJk

> गुजरात में Surya Grahen की तस्वीरें..

> महाराष्ट्र: सूर्य ग्रहण के दौरान मुंबई के आसमान में ऐसा दिखा सूरज

Advertisement

> अबूधाबी में ऐसा दिखा सूर्य ग्रहण

abudhabi_062120101308.jpg

Solar Eclips 2020: दुबई में छाया अंधेरा

dubai_062120101056.jpg

> किस शहर में कब शुरू होगा सूर्य ग्रहण...

lucknow_062120103230.jpg

shahar_062120093418.jpg

जयपुर और कुरुक्षेत्र में सूर्य ग्रहण शुरू

live_062120092222.jpg

> Solar Eclipse 2020: लखनऊ में शाम 4 बजे तक के लिए मंदिर बंद

कहां दिखेगा सूर्य ग्रहण?

Advertisement

21 जून को लगने वाला सूर्य ग्रहण भारत समेत दुनियाभर के कई देशों में दिखाई देगा. सूर्य ग्रहण भारत, पाकिस्तान, चीन, सेंट्रल अफ्रीका के देश, कॉन्गो, इथोपिया, नॉर्थ ऑफ ऑस्ट्रेलिया, हिंद महासागर और यूरोप के अलग-अलग देशों में दिखाई देगा. राजस्थान के सूरतगढ़ और अनूपगढ़, हरियाणा के सिरसा, रतिया, और कुरुक्षेत्र तथा उत्तराखंड के देहरादून, चंबा, चमोली और जोशीमठ जैसे क्षेत्रों से ‘अग्नि-वलय’ एक मिनट तक दिखेगा.

रिंग ऑफ फायर की तरह दिखेगा सूर्य

हर शहर में सूर्य ग्रहण अलग-अलग समय पर लगेगा. जानकारों की मानें तो नई दिल्ली में सूर्य ग्रहण सुबह 10 बजकर 15 मिनट पर शुरू होगा और 01 बजकर 44 मिनट पर समाप्त होगा. उत्तरी राज्यों राजस्थान, हरियाणा और उत्तराखंड में सूर्य ग्रहण की वलयाकार यानी पूर्ण छल्लेदार अवस्था दिखेगी. जबकि, बाकी देश में आंशिक सूर्य ग्रहण होगा. जिन इलाकों में सूर्य ग्रहण पूरी तरह से रिंग ऑफ फायर जैसा दिखाई देगा, वो हैं - देहरादून, कुरुक्षेत्र, चमोली, जोशीमठ, सिरसा, सूरतगढ़. इन जगहों पर सूर्य ग्रहण का पूर्ण छल्ला 98.6 फीसदी तक दिखाई दे सकता है.

कैसे देख सकते हैं सूर्य ग्रहण?

सूर्य ग्रहण को यूट्यूब चैनल Slooh पर लाइव देख सकते हैं. इसके अलावा aajtak.in पर सूर्य ग्रहण से संबंधित तमाम खबरें पढ़ सकते हैं. वहीं, सूर्य ग्रहण से जुड़े तमाम वीडियो देखने के लिए आप यहां क्लिक कर सकते हैं. आज तक का यू-ट्यूब चैनल देखने के लिए यहां क्लिक करें..

Advertisement

नग्न आंखों से ना देखें सूर्य ग्रहण

सूर्य ग्रहण को नग्न आंखों से नहीं देखना चाहिए. विज्ञान के अनुसार नग्न आंखों से सूर्य ग्रहण देखना आंखों के लिए हानिकारक हो सकता है. सोलर फिल्टर चश्मे या फिर टेलीस्कोप की मदद से सूर्य ग्रहण देख सकते हैं. इसके अलावा सूर्य ग्रहण देखने के लिए बाजार में कई सर्टिफाइड चश्में उपलब्ध हैं.

ये भी पढ़ें- 21 को सूर्य ग्रहण पर सात ग्रह वक्री, अक्टूबर तक का समय कठिन

सूर्य ग्रहण के दौरान ना करें ये काम

ज्योतिषियों के मुताबिक गर्भवती महिलाओं को ग्रहण की घटना को देखने से बचना चाहिए. हो सके तो ग्रहण के दौरान घर से बाहर न निकलें. अगर आप ग्रहण देखती हैं तो गर्भ में पल रहे बच्चे को शारीरिक या मानसिक परेशानियां हो सकती हैं. ज्योतिषियों का मानना है कि ग्रहण के दौरान किसी भी प्रकार के खाद्य पदार्थ का सेवन करने से बचना चाहिए. हालांकि, ग्रहण का यह नियम बच्चों, बीमार लोगों और बुजुर्गों पर लागू नहीं होता. अधिक जानकारी के लिए यहां क्लिक करें.

ये भी पढ़ें- हजारों साल बाद सूर्यग्रहण पर दुर्लभ संयोग, इन उपायों से होगा लाभ

सूर्य ग्रहण में करें इन महामंत्रों का जाप

यह सूर्य ग्रहण मंगल के नक्षत्र में पड़ने वाला है. ज्योतिर्विदों के अनुसार, भारत समेत कई देशों पर इस सूर्य ग्रहण का नकारात्मक प्रभाव पड़ सकता है. यह सूर्य ग्रहण ऐसे वक्त में पड़ रहा है जब राहु-केतु समेत कुल छह ग्रह वक्री हैं. ज्योतिषियों का कहना है कि अगर ग्रहण काल में आप कुछ खास मंत्रों का जाप करें तो आपके सिर से संकट टल सकता है.

Advertisement

1. “तमोमय महाभीम सोमसूर्यविमर्दन। हेमताराप्रदानेन मम शान्तिप्रदो भव॥१॥”

2.“विधुन्तुद नमस्तुभ्यं सिंहिकानन्दनाच्युत। दानेनानेन नागस्य रक्ष मां वेधजाद्भयात्॥२॥”

3. "ॐ आदित्याय विदमहे दिवाकराय धीमहि तन्न: सूर्य: प्रचोदयात"

Advertisement
Advertisement