scorecardresearch
 

सावन की पहली सोमवारी के लिए तैयार हैं भोलेनाथ के धाम

सावन का महीना आते ही एक ओर पावन प्रेम में पगे लोगों का मन-मयूर नाच उठता है. दूसरी ओर भक्ति‍ रस में डूबे श्रद्धालु बाबा भोलेनाथ के दर्शन और जलाभिषेक के लिए व्याकुल हो उठते हैं.

Advertisement
X
देवघर का बैद्यनाथधाम मंदिर
देवघर का बैद्यनाथधाम मंदिर

सावन का महीना आते ही एक ओर पावन प्रेम में पगे लोगों का मन-मयूर नाच उठता है. दूसरी ओर भक्ति‍ रस में डूबे श्रद्धालु बाबा भोलेनाथ के दर्शन और जलाभिषेक के लिए व्याकुल हो उठते हैं.

Advertisement

वैसे तो पूरे सावन मास में बाबा बैद्यनाथ की पूजा-अर्चना का विशेष महत्व है, पर सावन की पहली सोमवारी पर मंदिरों में भक्तों का सैलाब उमड़ पड़ता है. इस बार भी भोलेनाथ के कई धाम भक्तों के लिए सजकर तैयार हैं.

ज्योतिर्लिंगों पर भक्तों की लंबी कतारें
सावन के शुरू होते ही शि‍व मंदिरों में कांवड़ियों का तांता लगने लगा है. ज्योतिर्लिंगों पर भक्तों की लंबी-लंबी कतारें देखी जा रही हैं. मंदिरों में भजन-कीर्तन और विशेष पूजा-अर्चना भी शुरू हो चुकी है. कई शहरों में इस मौके पर आने वाले श्रद्धालुओं की बड़ी संख्या के मद्देनजर मंदिरों में व्यापक तैयारियां की गई हैं.

मंदिरों में सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम
सावन में मंदिरों में उमड़ने वाली भीड़ के मद्देनजर सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए हैं. बनारस में काशी विश्वनाथ मंदिर, इलाहाबाद में मन कामेश्वर मंदिर के आसपास सुरक्षा के कड़े इंतजाम हैं. पुलिस के एक अधिकारी ने बताया कि सावन महीने की पहली सोमवारी पर मंदिरों के बाहर सुरक्षा-व्यवस्था बढ़ा दी गई है. पश्चिमी यूपी के कुछ संवदेनशील जिलों में पीएसी की कंपनियां तैनात की गई हैं.

Advertisement

देवघर के बैद्यनाथधाम में सोमवारी पर खास तैयारी
झारखंड के देवघर स्थित बाबा बैद्यनाथधाम श्रावणी मेले को लेकर पूरी तरह तैयार है. यहां का शिव मंदिर द्वादश ज्योतिर्लिंगों में सर्वाधिक महिमा वाला माना जाता है. बैद्यनाथधाम में सावन महीने में हर दिन करीब एक लाख शिवभक्त शिवलिंग पर जल चढ़ाते हैं. सावन में सोमवारी के मौके पर यहां आने वाले शिवभक्तों की संख्या और बढ़ जाती है. देवघर में सोमवारी के मद्देनजर खास तैयारियां की गई हैं.

भक्त शिवलिंग पर जलाभिषेक करने को आतुर हैं, तो महादेव भी भक्तों पर कृपा की वर्षा करने की ताक में हैं. तभी तो सावन में प्रभु से भक्तों के मिलन का नजारा कुछ और ही होता है.

Advertisement
Advertisement