scorecardresearch
 

अब वैष्णो देवी की राह हुई आसान, कई ट्रेनों का विस्तार

वैष्णो देवी की यात्रा पर जाने वाले लोगों को ट्रेनों में कन्फर्म आरक्षित टिकटों के लिए परेशान नहीं होना पड़ेगा. इसकी वजह यह है कि उत्तर रेलवे ने लखनऊ-कटरा समेत कई ट्रेनों का विस्तार कर दिया है.

Advertisement
X
चलो बुलावा आया है...
43
चलो बुलावा आया है...

वैष्णो देवी की यात्रा पर जाने वाले लोगों को ट्रेनों में कन्फर्म आरक्षित टिकटों के लिए परेशान नहीं होना पड़ेगा. इसकी वजह यह है कि उत्तर रेलवे ने लखनऊ-कटरा समेत कई ट्रेनों का विस्तार कर दिया है.

Advertisement

रेलवे ने ही बीते 29 जून को चलने वाली समर स्पेशल ट्रेनों को अगले आदेशों तक निरस्त कर दिया था. उत्तर रेलवे के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी नीरज शर्मा ने बताया कि लखनऊ-कटरा स्पेशल ट्रेन (04941) सोमवार व बृहस्पतिवार तथा कटरा-लखनऊ स्पेशल ट्रेन (04942) मंगलवार व शुक्रवार को चलाई जाएगी. ट्रेन लखनऊ से 20 जुलाई से 31 अगस्त तक तथा कटरा से 21 जुलाई से एक सितंबर तक चलेगी.

उन्होंने बताया कि लखनऊ (उत्तर रेलवे चारबाग स्टेशन) से स्पेशल ट्रेन शाम को 5.35 बजे चलकर अगले दिन दोपहर 1 बजे कटरा पहुंचेगी. वापसी में समर स्पेशल ट्रेन कटरा से अपराह्न् 3.30 बजे चलकर अगले दिन दोपहर 12.40 बजे लखनऊ पहुंचेगी. उन्होंने बताया कि लखनऊ-कटरा समर स्पेशल ट्रेन का ठहराव शाहजहांपुर, मुरादाबाद, जगाधरी, अम्बाला कैण्ट, लुधियाना, जालंधर, पठानकोट, जम्मूतवी व ऊधमपुर रेलवे स्टेशनों पर दिया गया है.

Advertisement

स्पेशल ट्रेन चलने के बाद लखनऊ को जहां कटरा तक सीधी ट्रेन की सुविधा मिल गई है, वहीं जम्मूतवी जाने वाली अन्य ट्रेनों में यात्रियों का दवाब भी कम होगा. इसके अलावा आनंद विहार-लखनऊ साप्ताहिक स्पेशल (04404 03) 17 जुलाई से 30 अगस्त, नई दिल्ली-लखनऊ साप्ताहिक स्पेशल ट्रेन (04405 06) 18 जुलाई से 29 अगस्त, लखनऊ के रास्ते चलने वाली चंडीगढ़-वाराणसी स्पेशल ट्रेन (04927 28) 16 जुलाई से 27 अगस्त, लखनऊ-नॉगलडैम एक्सप्रेस (04923 24) 20 जुलाई से एक सितम्बर और दिल्ली-दरभंगा द्विसाप्ताहिक स्पेशल ट्रेन (04407-08) 17 जुलाई से 29 अगस्त तक चलाई जाएगी.

Advertisement
Advertisement