scorecardresearch
 

शिव प्रतिमा 'आदियोगी' गिनीज बुक में शामिल, बनाया ये रिकॉर्ड...

दुनिया में सबसे विशाल वक्ष वाली शिव प्रतिमा 'आदियोगी' है. गिनीज बुक में इसका नाम शामिल किया गया है.

Advertisement
X
आदियोगी
आदियोगी

Advertisement

भगवान शिव की 112 फीट ऊंची प्रतिमा 'आदियोगी' का नाम गिनीज बुक ऑफ वर्ल्‍ड रिकॉर्ड्स में शामिल कर दिया गया है. ये रिकॉर्ड इस प्रतिमा के सबसे बड़ी आवक्ष प्रतिमा के कारण दिया गया है.

गौरतलब है कि इस प्र‍तिमा को इशा योगा फाउंडेशन ने स्‍थापित किया है. अब गिनीज बुक ने अपनी वेबसाइट पर ये घोषणा की है. इसमें कहा गया है कि इशा योगा फाउंडेशन की ओर से तमिलनाडु के कोयंबटूर में स्‍थापित प्रतिमा ने विशाल वक्ष के कारण रिकॉर्ड में नाम दर्ज किया है. बता दें कि इस प्रतिमा का अनवारण प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 24 फरवरी को किया था.

अकाल मृत्यु से बचने के लिए इस स्तुति से करें भगवान शिव का ध्यान...

कैसी है ये प्रतिमा
ये प्रतिमा 112.4 फीट ऊंची, 24.99 मीटर चौड़ी और 147 फीट लंबी है.

Advertisement

अब इशा फाउंडेशन इस तरह की और प्रतिमाएं देश भर में लगाने की योजना बना रही है. बता दें कि ये दूसरी बार है जब फाउंडेशन का नाम गिनीज बुक में आया है. इससे पहले 17 अक्‍टूबर 2006 को फांउडेश्‍न का नाम 8.52 लाख पौधे लगाने के लिए जोड़ा गया था.

Advertisement
Advertisement