काशी विश्वनाथ का सचल विग्रह 10 मार्च को भगवान कृष्ण की नगरी मथुरा के लिए रवाना होगा. वहां बाबा रुद्रकुंड का लोकार्पण करने जा रहे हैं उनके साथ काशी से 500 भक्तों का जत्था भी जाएगा. यह कवायद द ब्रज फाउंडेशन संस्था की तरफ से की जा रही है. लोकार्पण कार्यक्रम का आयोजन 11 मार्च को किया गया है.
संस्था के पदाधिकारी विनीत नारायण ने बताया कि इस मौके पर मुख्यमंत्री अखिलेश यादव भी मौजूद होंगे. रुद्रकुंड के जीर्णोद्धार व सुंदरीकरण के लिए द ब्रज फाउंडेशन ने लंबी कवायद की है.
विनीत बताते हैं कि वर्ष 2005-06 में संस्था ने कुंड को जीवित करने का संकल्प लिया तो कई परेशानियां सामने आ गई थीं. दरअसल कुंड पर कुछ लोगों ने कब्जा कर लिया था, इसलिए मामला कोर्ट में भी पहुंच गया था.
संस्था ने कई सालों तक अदालत में मुकदमा लड़ने के बाद भी हार नहीं मानी. आखिर में फैसला संस्था के पक्ष में हुआ. संस्था ने कुंड के जीर्णोद्धार कार्य शुरू किया जो अब करीब-करीब पूरा हो चुका है. संस्था के मुताबिक मथुरा में गोवर्धन परिक्रमा होती है. इसमें कुंड का बहुत महत्व है.
काशी से जाने वाले बाबा के भक्त गोवर्धन परिक्रमा में शामिल होकर 11 मार्च को गंतव्य तक पहुंचेंगे, जहां बाबा काशी विश्वनाथ के सचल विग्रह से लोकार्पण किया जाएगा.
- इनपुट IANS