12 साल बाद ग्रह नक्षत्रों की चाल उस मुकाम पर पहुंची है, पर जब धरती पर बरसेगा अमृत और जब इलाहाबाद में संगम तट पर गंगा, यमुना और सरस्वती की धारा बन जाएगी अमृत की धारा. इसी दिन एक साथ धरती पर उतरेंगे 33 करोड़ देवी-देवता, जहां एक डुबकी बदल देगी आपकी दुनिया.
देवगुरु के वृषभ और सूर्य के मकर राशि में जाने से प्रयाग में महाकुंभ लगता है, जो 14 जनवरी यानी मकर संक्राति के दिन है और महाकुंभ का पवित्र स्नान 54 दिन चलेगा, जब गंगा में लगाई गई एक डुबकी आपको समस्त पापों से मुक्त कर देगी और आपके सात जन्म संवार देगी.
महाकुंभ के दौरान कुल 6 स्नान पर्व होंगे, जिसमें 3 शाही स्नान और 3 दूसरे पवित्र स्नान होंगे. मकर संक्राति से पहले शाही स्नान की शुरुआत होगी. दूसरा शाही स्नान 10 फरवरी यानी मौनी अमावस्या को होगा, जब श्रद्धालु पितरों को महाकुंभ का पुण्य दिलाने के लिए पूजा-पाठ करते हैं. तीसरा और आखिरी शाही स्नान बसंत पंचमी के मौके पर 15 फरवरी को संपन्न होगा. कहते हैं कि प्रयाग में महाकुंभ के में किया गया स्नान इंसान को हर बंधनों से मुक्ति दिलाता है और यहां गंगा में लगाई एक डुबकी सीधे मोक्ष का द्वार खोल देती है.
सोमवार को सूर्य के मकर राशि में प्रवेश के साथ ही सभी शुभ काम शुरू हो जाएंगे. वैसे तो सूर्य का उत्तरायण होना अपने आप में शुभ होता है, लेकिन इस बार जहां एक तरफ 12 वर्षों बाद पड़ने वाले महाकुंभ की शुरुआत मकर संक्राति से हो रही है वहीं महाकुंभ का पहला शाही स्नान भी मकर संक्राति को है. जब भी गुरु वृषभ राशि में होते हैं तब महाकुंभ का महापर्व आता है, यानी इस दिन गंगा में लगाई गई एक डुबकी आपको मकर संक्राति के साथ-साथ महाकुंभ का पुण्य कमाने का भी मौका दे रही है.
147 साल बाद संक्राति पर ग्रहों की शुभ चाल से आप अपने सात जन्म संवार सकते हैं, जहां एक तरफ शनि पहले से ही अपनी उच्च राशि तुला में हैं, वहीं मकर राशि में प्रवेश करते ही सूर्य को मिल जाएगा मंगल और चंद्र का साथ जो पहले से ही मकर राशि में मौजूद हैं. सोने पर सुहागा की स्थिति बनेगी 16 दिसंबर को, जब बुध भी करेगा मकर राशि में प्रवेश और इस सभी देवीय ग्रहों पर पड़ेगी गुरु की शुभ दृष्टि जो आपको दिलाएगी महाकुंभ का महापुण्य.
इस दौरान रूचक महापुरुष और शश पंचमहापुरुष योग बन रहा है. यही नहीं मंगल के नक्षत्र धनिष्ठा में संक्राति और कुंभ स्नान के पड़ने के कारण सभी दस महाविद्याओं की कृपा भी भक्तों पर बरसेगी. मकर राशि में सूर्य के होने के कारण सभी देवता, उच्च के शनि, भगवान शिव सहित सभी दैवीय शक्तियां मिलकर देंगी भक्तों को आशीर्वाद. तो बस कीजिए थोड़ा सा इंतजार और कर लीजिए पूरी तैयारी, जिससे आप उठा सकें इस बार मकर संक्राति और महाकुंभ का पूरा लाभ.