प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने रविवार को सिखों के 10वें गुरु, गुरु गोबिंद सिंह की जयंती पर उन्हें नमन किया और कहा कि वह ‘अदम्य साहस और त्याग की भावना’ के प्रतीक हैं.
मोदी ने ट्विटर पर लिखा, ‘गुरु गोबिंद सिंहजी का जीवन और आदर्श अनंतकाल तक प्रेरित करेगा. वह अदम्य साहस और त्याग की भावना का प्रतीक हैं. मैं उन्हें नमन करता हूं.’
The life & ideals of Guru Gobind Singh ji inspire eternally. He epitomised ultimate courage & a spirit of sacrifice. I bow to him.
— Narendra Modi (@narendramodi) December 28, 2014
- इनपुट IANS से