कुंभ मेले के आखिरी शाही स्नान के दौरान शुक्रवार को त्र्यंबकेश्वर में 10 अखाड़ों के साधु-संतों ने आस्था की डुबकी लगाई. साधु-संतों के स्नान के बाद आम भक्त आस्था की डुबकी लगाएंगे. आखिरी स्नान और भारी भीड़ के मद्देनजर देर रात तक श्रद्धालुओं को स्नान की इजाजत दी गई है.
तीन घाटों पर स्नान की व्यवस्था
कुंभ मेले के आखिरी शाही स्नान के दौरान सबसे पहले जूना अखाड़े ने आस्था की डुबकी लगाई. प्रशासन की ओर से तीन घाटों पर श्रद्धालुओं के स्नान की व्यवस्था की
गई है.
देर रात से जुट रहे श्रद्धालु
पवित्र स्नान के लिए त्र्यंबकेश्वर में श्रद्धालुओं का मेला लगा है. भारी तादाद में श्रद्धालु देर रात से ही घाटों पर जुटने लगे. प्रशासन की ओर से भी पूरी चौकसी बरती जा
रही है. सुरक्षा के भारी इंतजाम किए गए हैं और हर कोने पर सुरक्षाकर्मियों की पैनी नजर है.
गौरतलब है कि नासिक में तीसरा और आखिरी शाही स्नान 18 सितंबर को पूरा हो गया. लेकिन त्र्यंबकेश्वर में आखिरी स्नान 25 सितंबर को संपन्न हो रहा है. हालांकि इससे पहले दोनों जगहों पर श्रद्धालुओं ने 29 अगस्त को पहला और 13 सितंबर को दूसरा शाही स्नान साथ साथ संपन्न हुआ.