नासिक में तीसरा शाही स्नान चल रहा है. साधु-संन्यासी पूरी श्रद्धा के साथ पवित्र नदी में डुबकियां लगा रहे हैं.
नासिक के रामकुंड में तीसरे शाही स्नान के मौके पर भीड़ देखी जा रही है. साधुओं के अखाड़ों का स्नान जारी है. सबसे पहले निर्वाणी अखाड़े के साधुओं ने डुबकी लगाई. निर्मोही अखाड़े के बाद दिगंबर अखाड़े के साधु स्नान कर रहे हैं. वैष्णव अखाड़े के स्नान के बाद आम लोग स्नान कर पाएंगे.
पहले किस अखाड़े का शाही स्नान हो, इसे लेकर निर्मोही अखाड़े और दिगंबर अखाड़े के बीच विवाद हुआ था. बाद में बातचीत से यह मसला सुलझ गया.
इससे पहले, दूसरे शाही स्नान पर करीब 30 श्रद्धालुओं ने डुबकी लगाई थी. इस बार यह आंकड़ा और ऊपर जाने की संभावना जताई जा रही है.