scorecardresearch
 

कच्‍चे धागे से बांध लीजिए शनिदेव से पक्‍का रिश्‍ता

कच्चे धागे से शनिदेव के साथ पक्का रिश्ता बांध लीजिए. क्‍योंकि यही कच्चा धागा आपको कलयुग के देवता शनि का वरदान दिला सकता है. हिमाचल प्रदेश के महाकाल मंदिर में शनिदेव का ऐसा मंदिर है, जहां खंभों पर कच्चा धागा बांध दिया जाए तो न केलव शनि प्रकोप कट जाता है बल्कि विपरीत ग्रह स्थिति से भी मुक्ति मिल जाती है.

Advertisement
X

कच्चे धागे से शनिदेव के साथ पक्का रिश्ता बांध लीजिए. क्‍योंकि यही कच्चा धागा आपको कलयुग के देवता शनि का वरदान दिला सकता है. हिमाचल प्रदेश के महाकाल मंदिर में शनिदेव का ऐसा मंदिर है, जहां खंभों पर कच्चा धागा बांध दिया जाए तो न केलव शनि प्रकोप कट जाता है बल्कि विपरीत ग्रह स्थिति से भी मुक्ति मिल जाती है.

Advertisement

महाकाल मंदिर में गोल-गोल खंभों के इर्द गिर्द घूमती है भक्तों की दुनिया. इनमें ही वो भरोसा और चमत्कार दिखता है जिसका अनुभव करने के लिए भक्‍त न तो समय की परवाह करते हैं और न ही दूरी की. महाकाल मंदिर में लगे खंभे कोई मामूली खंभे नहीं हैं, ये मुराद पूरी करने वाले खंभे हैं. ये आस्था को परवान चढ़ाने वाले खंभे हैं, ये चमत्कार दिखाने वाले खंभे हैं. शनिदेव के मंदिर के ये 12 खंभे भक्तों को शनिदेव का आशीर्वाद दिलाते हैं और भक्तों के हर दुख का निवारण करते हैं.

हिमाचल प्रदेश के महाकाल गांव में बने शनिदेव के मंदिर में हर राशि का एक खंभा है. कहते हैं अगर भक्त अपनी राशि के खंभे पर कच्चा धागा बांधकर कामना मांगते हैं तो शनिदेव उन्हें कभी निराश नहीं करते. चाहे साढ़ेसाती हो या ढैय्या, अष्टम शनि का संकट हो या कंटक शनि के कांटे जीवन में चुभ रहे हों, भक्तों के जीवन का हर दुख यहां आकर सुख में बदल जाता है.

Advertisement

कहते हैं इसी मंदिर में आकर शनि ने महाकाल की आराधना कर उनसे शक्तिशाली होने का वरदान पाया था. यहीं पर शनिदेव की इच्छा पूरी हुई थी, इसलिए यहां शनिदेव भक्तों की हर इच्छा पूरी करते हैं.

भक्तों को यकीन है कि मंदिर में पूजा करने और शनिदेव पर सरसों का तेल चढ़ाने से सात हफ्तों में साढ़ेसाती से छुटकारा मिल जाता है. यही नहीं ग्रहों की टेढ़ी चाल से भी मुक्ति मिलती है. लेकिन जिस ग्रह की टेढ़ी चाल से छुटकारा पाना हो उस राशि के दिन आकर कच्चा धागा बांधना होता है, फिर शनि के साथ ग्रहों की बिगड़ी चाल का भी निवारण हो जाता है.

कहते हैं यहां सरसों का तेल और दाल चढ़ाने से शनिदेव जल्दी प्रसन्न हो जाते हैं. भक्त यहां आकर एक तरफ जहां शिव से सुख समृद्धि का वरदान मांगते हैं वहीं शनि देव से कष्टों से मुक्ति का आशीर्वाद पाते हैं.

शनि की टेढ़ी चाल से किसे डर नहीं लगता, उनके क्रोध से देवता भी थर-थर कांपते हैं, कहते हैं शनि की कृपा राजा को रंक और रंक को राजा बना सकती है. लेकिन सर्वशक्तिमान शनिदेव भी एक बार मजबूर हो गए थे, उनके अस्तित्व पर ही सवाल उठने लगे थे. सवाल भी कुछ ऐसा जिसने न केवल उन्हें बल्कि उनकी मां छाया को भी झकझोर कर रख दिया और उन्हें कर दिया बेघरबार.

Advertisement

महाकाल का ये मंदिर शनि की व्यथा सुनाता है, उन की मजबूरी की कहानी सुनाता है. हिमाचल के महाकाल गांव में बना ये मंदिर न केवल उस घटना का गवाह है बल्कि शिव और शनि के अटूट रिश्ते का आधार भी यही मंदिर है.

शनिदेव सूर्य और छाया के पुत्र हैं, लेकिन रंग-रूप बिल्कुल अलग. सूर्य एकदम चमकते-दमकते और शनि तवे जैसे काले और उसपर उनका क्रोधी स्वभाव. कहते हैं सूर्यदेव को संदेह हो गया कि क्या वाकई शनि उनके पुत्र हैं, उनके इस शक को देवताओं ने और बढ़ाने का काम किया. पति के इस आरोप से छाया व्यथित हो उठीं. सूर्यदेव ने पुत्र सहित छाया का त्याग कर दिया. कहते हैं बड़े होने पर जब शनि ने मां से अपने पिता के बारे में पूछा तो छाया ने पूरी कहानी बताई.

शनि के लिए ये एक ऐसी मुश्किल की घड़ी थी, जिसका समाधान करना उनके जीवन का सबसे बड़ा मकसद बन गया. कहते हैं जब शनिदेव ने हिमाचल प्रदे के इसी महाकाल मंदिर में आकर शिव की आराधना की और घनघोर तप किया. शनि की पूजा और आंसुओं ने महाकाल को पिघला दिया.

महाकाल के आशीर्वाद ने शनिदेव को इतना शक्तिशाली बना दिया कि इंसान क्या देवता भी उनसे खौंफ खाते हैं. इतना ही नहीं महाकाल ने सूर्य देव को भी ये विश्वास दिला दिया कि शनि उन्हीं के पुत्र हैं. उसी दिन से इस धाम में शिव और शनिदेव की एक साथ पूजा की जाती है. पहले शनिदेव भगवान शिव के साथ ही विराजते थे, लेकिन बाद में उनके मंदिर को अलग बनवा दिया गया. यहां भक्त पहले महाकाल के दशर्न कर उनसे आशीर्वाद लेते हैं फिर शनिदेव की आराधना की जाती है. कहते हैं यहां आने के बाद कोई खाली हाथ नहीं जाता है और अगर ग्रहण और किसी विशेष दिन पूजा कर ली जाए तो भक्तों की हर इच्छा को मिल जाता है महाकाल संग शनिदेव का भी आशीर्वाद.

Advertisement
Advertisement