scorecardresearch
 

नहीं टिकती हाथ में सैलरी तो रविवार को करें ये उपाय

बहुत मेहनत करने के बावजूद अगर आपको कामयाबी नहीं मिल रही है और हाथ में पैसा रुक नहीं पाता है तो रविवार को किया गया यह आसान सा उपाय आपको इस समस्‍या से बाहर निकाल सकता है और आपको धनवान बना सकता है. जानिये क्‍या है उपाय...

Advertisement
X
सूर्य की पूजा
सूर्य की पूजा

Advertisement

रविवार को सूर्य का दिन माना जाता है. सूर्य देव यश और वैभव के देवता हैं. इनकी पूजा कर धन-धान्‍य, सुख-समृद्ध‍ि हासिल की जा सकती है.

...तो इसलिए खास है सूर्य का रत्न माणिक्य

अगर आप अपनी आर्थिक परेशानियों से तंग आ गए हैं. लाख कोशिशों के बावजूद हाथ पैसा रुक नहीं रहा है और समाज में लोग आपको सम्‍मान की दृष्‍ट‍ि से नहीं देखते तो रविवार को किया गया ये उपाय आपको धन और सम्‍मान दोनों दिला सकता है... जानिये क्‍या है वो उपाय...

हो रहा है सूर्य का राशि परिवर्तन

रविवार की रात सोते समय एक गिलास दूध भरकर अपने सिरहाने रखें और सो जाएं.

गिलास रखते हुए इस बात का ख्‍याल रखें कि नींद में आपके हाथ से दूध गिरे नहीं.

सूर्य की कृपा से संवर जाएगा जीवन सारा!

Advertisement

सुबह उठकर नहाने के बाद इस दूध को ले जाकर किसी बबूल के पेड़ की जड़ में डाल दें.

हर रविवार को यह उपाय करने से आपकी आर्थ‍िक परेशानी दूर हो जाएगी और आपको सुख-समृद्ध‍ि हासिल होगी.

Advertisement
Advertisement