scorecardresearch
 

मंगलवार शाम यहां बांधे काला धागा, बढ़ेगी दौलत, कटेगा संकट

आर्थ‍िक संकट से जूझ रहे हैं या किसी की बुरी नजर लग गई है. इस एक उपाय से आपके घर की सुख-समृद्धि‍ बढ़ेगी और हर संकट व बाधा कटेगी. उपाय पढ़ें...

Advertisement
X
हनुमान जी
हनुमान जी

Advertisement

ऐसा माना जाता है कि काला रंग नकारात्मकता की निशानी है. किसी भी शुभ काम में इस रंग के कपड़े न पहनने की सलाह दी जाती है. लेकिन ये भी सच है कि काला रंग हमें बुरी नजर से बचाता है.

आइये जानते हैं कि काला रंग कैसे संकट दूर कर सकता है.

जानिये, मंदिर में क्यों बजाई जाती है घंटी, क्या है इसका महत्व

1. किसी काम में बार-बार रुकावट आ रही है या धन-दौलत में लगातार कमी आ रही है तो मंगलवार की शाम को काले रंग का धागा खरीदकर हनुमान जी के मंदिर ले जाएं.

2. हनुमान जी की प्रतिमा के सामने बैठकर हनुमान चालीसा का पाठ करें और इसी दौरान काले धागे में नौ गांठ लगा लें.

नहीं मिल रही मनचाही नौकरी, तो राशि अनुसार करें ये उपाय

Advertisement

3. एक बार गांठ लग जाए तो अब उसमें हनुमान जी के चरणों का सिंदूर लगाएं.

4. अब जय सियाराम का जाप करते हुए इस धागे को घर ले आएं.

5. अब इस धागे को मुख्य दरवाजे पर बांध दें.

मां की पूजा में भूलकर भी ना करें ये काम...

6. ऐसा करने से घर से घर में भूत-प्रेत, बुरी नजर, दुश्मन, बीमारी का प्रवेश नहीं होगा. बजरंगबली स्वयं रक्षा करेंगे.

7. इस धागे को यदि तिजोरी पर बांध दें तो धन बढ़ता रहेगा.

Advertisement
Advertisement