वृंदावन स्थित बांकेबिहारी मंदिर में चैत्र मास प्रारंभ होने के साथ दर्शन और आरती के समय में परिवर्तन हो गया है.
मंदिर कमेटी के प्रबंधक मुनीश शर्मा के अनुसार अब श्रद्धालु सुबह 7 बजकर 45 मिनट से ही ठाकुरजी के दर्शन कर सकेंगे. श्रृंगार आरती 7.55 व राजभोग आरती 11.55 पर संपन्न होगी. इसके बाद मध्याह्न 12 बजे पट बंद हो जाएंगे.
उन्होंने बताया कि सायंकालीन सत्र में मंदिर के पट 5.30 बजे से खुलेंगे और रात्रि 9.25 बजे से पांच मिनट की शयन आरती के पश्चात बंद हो जाएंगे.