scorecardresearch
 

जहां देवता को भक्त चढ़ाते हैं दीवार घड़ी

उत्तर प्रदेश के जौनपुर जनपद में विराजमान एक देवता को श्रद्धालु अपनी मन्‍नत पूरी होने पर फूल, माला, प्रसाद की जगह दीवार घड़ी चढ़ाते हैं. उनका मानना है कि घड़ी चढ़ाने से बाबा खुश होते हैं. इसी परंपरा के कारण इस मंदिर के देवता को घड़ी वाले बाबा कहा जाता है.

Advertisement
X
Symbolic image
Symbolic image

उत्तर प्रदेश के जौनपुर जनपद में विराजमान एक देवता को श्रद्धालु अपनी मन्‍नत पूरी होने पर फूल, माला, प्रसाद की जगह दीवार घड़ी चढ़ाते हैं. उनका मानना है कि घड़ी चढ़ाने से बाबा खुश होते हैं. इसी परंपरा के कारण इस मंदिर के देवता को घड़ी वाले बाबा कहा जाता है.

Advertisement

इस देवस्थल पर घड़ी चढ़ाने की परंपरा करीब 30 वर्ष पूर्व एक ट्रक चालक ने शुरू की थी. स्थानीय लोग बताते हैं कि एक व्यक्ति ने ब्रह्म बाबा से मिन्नत की थी कि वह ट्रक चलाना सीख लेगा तो दीवार घड़ी चढ़ाएगा. उसकी मांगी मुराद पूरी होते ही उसने दीवार घड़ी चढ़ा दी. इसके बाद यह एक परंपरा सी बन गई.

जिला मुख्यालय से करीब 30 किलोमीटर दूर मड़ियाहूं तहसील के जगरनाथपुर गांव में यह ब्रह्म बाबा का मंदिर प्राचीन काल से ही स्थानीय लोगों के लिए आस्था का केंद्र है. भक्त मन्नत मांगते हैं और पूरी हो जाने पर दीवार घड़ी चढ़ाते हैं. स्थानीय लोगों का मानना है कि ब्रह्म बाबा सबकी मुरादें पूरी करते हैं.

घड़ी वाले बाबा के दरबार में प्रतिदिन सैकड़ों भक्त आकर दर्शन-पूजन करते हैं और पूरी आस्था के साथ दीवार घड़ी चढ़ाते हैं. उन्हें विश्वास है कि बाबा के यहां हाजिरी लगाने वाला कोई भी भक्त खाली हाथ वापस नहीं जाता. घड़ी वाले बाबा के प्रति भक्तों में इतनी अटूट आस्था है कि मंदिर परिसर में खुले आसमान के नीचे टंगी कीमती दीवार घड़ियों को कोई चुराना तो दूर, छूने तक की हिम्मत नहीं जुटा पाता.

Live TV

Advertisement
Advertisement