scorecardresearch
 

सावन के अंतिम सोमवार को वाराणसी में उमड़ा भक्तों का हुजूम

आज श्रावण मॉस का अंतिम सोमवार है लिहाजा आज भक्ति और आस्था का सैलाब वाराणसी में देखने को मिला.

Advertisement
X
सावन का अंतिम सोमवार
सावन का अंतिम सोमवार

आज श्रावण मॉस का अंतिम सोमवार है लिहाजा आज भक्ति और आस्था का सैलाब वाराणसी में देखने को मिला.

Advertisement

बाबा विश्वनाथ के दर्शन को आए भक्तों ने पहले गंगा स्नान किया फिर हाथों में आस्था का लोटा लेकर घण्टों लाइन में लगे और बाबा का जलाभिषेक किया और बदले में भक्तों ने भोलेनाथ से सुख शान्ति वैभव और मोक्ष का वरदान मांगा.

गौरतलब है कि बारह ज्योतिर्लिंगों में बाबा काशीविश्वनाथ का ज्योतिर्लिंग विशेष स्थान रखता है. पूरे श्रावण मास और विशेषकर श्रावण के सोमवार को यहां भक्तों का जमावड़ा होता है. भक्त गंगा स्नान करते है बोलबम का जयकारा लगाते हैं और जलाभिषेक करते है और इसके बदले में उन्हें महादेव मोक्ष का वरदान देते हैं.

 

Advertisement
Advertisement