पोप ने क्रिसमस पर अपने संदेश में शांति का आह्वान किया है. वेटिकन सिटी में क्रिसमस के अवसर पर अपने संबोधन में पोप फ्रांसिस ने पश्चिम एशिया में शांति का आह्वान किया और आतंकवादी घटनाओं के पीड़ितों को सांत्वना दिया.
अर्जेंटीना में जन्में 80 वर्षीय पोप ने सीरिया में हिंसा पर विराम लगाने का आह्वान किया. उन्होंने कहा कि करीब छह वर्षों में बहुत अधिक रक्तपात हुआ है. पोप फ्रांसिस ने सेंट पीटर बेसिलिका की बालकनी से करीब 40,000 लोगों को संबोधित किया. उन्होंने इस्राइल और फिलिस्तीन से इतिहास का नया अध्याय लिखने का साहस दिखाने को कहा.
इससे पहले क्रिसमस की पूर्व संध्या पर पोप ने 2016 में इस्लामिक चरमपंथियों की हिंसा पर लगातार अफसोस जाहिर किया और शांति की अपील की थी. प्रवासी संकट के समाधान के लिए उन्होंने यह कहते हुए यूरोप से अधिक से अधिक शरणार्थियों को शरण देने की मांग की थी कि जीसस खुद भी शरणार्थी थे. बर्लिन में हाल में हुए आतंकी हमले के बाद दुनिया के कई शहरों में त्यौहारों को देखते हुए सुरक्षा चाक-चौबंद कर दी गई.