scorecardresearch
 

अक्षरों का किस्मत कनेक्शन, कौन से वर्ण में छिपा है आपका गुडलक?

सही अक्षर के नाम के व्यक्ति के साथ जुड़ने से किस्मत बदल जाती है. नहीं तो बुरी तरह से नुकसान भी होता है.

Advertisement
X
प्रतीकात्मक तस्वीर
प्रतीकात्मक तस्वीर

Advertisement

हर अक्षर अपने आप में पूर्ण होता है, हर अक्षर की एक विशेष उर्जा होती है. हर अक्षर से कोई न कोई राशि और ग्रह जुड़ा हुआ होता है. इसी आधार पर दो अक्षरों में मित्रता और शत्रुता पैदा होती है. सही अक्षर के नाम के व्यक्ति के साथ जुड़ने से किस्मत बदल जाती है. नहीं तो बुरी तरह से नुकसान भी होता है.

मेष राशी- इस राशी के लिए मुख्य रूप से तीन अक्षर बड़े महत्वपूर्ण होते हैं - म,भ,और न

- इनको विवाह तथा संबंधों के मामले में 'प' और 'ख' अक्षरों के प्रयोग से बचना चाहिए

- शीघ्र सफलता और धन लाभ के लिए 'म' या इससे शुरू होने वाले नाम शुभ होंगे.

वृष राशी- इस राशी के लिए तीन अक्षर शुभ होते हैं - 'प','ग' और य

Advertisement

- इनको 'अ' 'व'और 'र' अक्षर शुभ परिणाम नहीं देता  

- वैवाहिक जीवन और करियर में सफलता के लिए 'ग' अक्षर सबसे उत्तम होता है.

मिथुन राशी- इस राशी के लिए मुख्य रूप से दो अक्षर शुभ होते हैं - 'र' और 'श'

- इनको 'क' और 'च' अक्षर शुभ परिणाम नहीं देता

- जीवन में सफलता के लिए इनको 'स' या 'श' अक्षर का प्रयोग करना चाहिए.

कर्क राशी- इस राशी के लिए चार अक्षर महत्वपूर्ण होते हैं - 'न','श','म' और 'द'

- इनको 'अ' और 'प' अक्षर लाभ नहीं दे सकते

- जीवन में सफलता के लिए 'श' या 'द' अक्षर का चुनाव करना चाहिए

सिंह राशी- इस राशी के लिए 'भ','य','ल' और 'अ' अक्षर शुभ होते हैं

- इनके लिए 'ह' और 'र' अक्षर शुभ नहीं होता

- अच्छे स्वास्थ्य और स्थाई जीवन के लिए इनको 'अ' अक्षर का प्रयोग करना चाहिए.

कन्या राशी- इस राशी के लिए 'ग','ओ'और 'र' अक्षर शुभ होता है.

- इनके लिए 'स' और 'त' अक्षर कभी शुभ नहीं होते

- इनको धन लाभ और खुशियों के लिए हमेशा 'र' अक्षर का प्रयोग करना चाहिए.

तुला राशी- इस राशी के लिए 'श','स','क' और 'घ' अक्षर शुभ माने जाते हैं.

- इनके लिए 'च','म' और 'न' अक्षर कभी भी शुभ नहीं होते

Advertisement

- इनको मन और रिश्तों को मजबूत रखने के लिए तथा सफलता के लिए 'स' अक्षर का प्रयोग करना चाहिए.

वृश्चिक राशी- इनके लिए 'अ' ,'न', 'प' और 'द' अक्षर शुभ होता है

- इनके लिए 'व' ,'र' और 'क' अक्षर समस्या का कारण बनता है .

- इनको बार बार के उतार चढ़ाव से बचने के लिए 'अ' अक्षर का प्रयोग करना चाहिए.

धनु राशी- इनके लिए ' श','म','ह' और 'अ' अक्षर शुभ होता है.

- इनके लिए 'व' और 'क' अक्षर कभी शुभ नहीं हो सकता

- इनको शांतिपूर्ण जीवन और उन्नति के लिए 'अ' अक्षर का प्रयोग करना चाहिए .

मकर राशी - इनके लिए 'व','ल' 'ज'और 'ख' अक्षर शुभ होगा

- इनको हमेशा 'द','ह' और'म' अक्षर से नुकसान होगा , इनसे बचना चाहिए.

- इनको जीवन में सफलता के लिए 'व' अक्षर का प्रयोग करना चाहिए

कुम्भ राशी- इनके लिए 'क','श','अ' और 'र' अक्षर शुभ होता है

- इनको हमेशा 'ह','प' और 'ड' अक्षर से दूर रहना चाहिए

- इनके लिए सर्वोत्तम अक्षर 'अ' होता है , जो इनको जीवन में उचाईयों तक ले जाता है.

मीन राशी- इनके लिए 'ह','न' और 'य' अक्षर शुभ होते हैं

- इनको 'ट','म' और 'र' अक्षर शुभ परिणाम नहीं देते

Advertisement

- इनको जीवन में हर प्रकार की उन्नति के लिए 'न' अक्षर का प्रयोग करना चाहिए.

ये उपाय भी करवाएं

- अपने घर की नेम प्लेट में अपना नाम सबसे बड़ा लिखवाएं

- उपनाम उससे छोटा और पता सबसे छोटा लिखवाएं

- इससे आप समाज से भी ज्यादा उंचाइयों तक पहुंच जाएंगे

Advertisement
Advertisement