श्रीराम भक्त हनुमान. कलयुग में यही एक देव हैं जो साक्षात इस धरती पर मानव कल्याण के लिए विराजमान हैं. माना जाता है कि हनुमान भक्तों को कभी कोई बाधा और मुसीबत परेशान नहीं कर सकती. श्री हनुमान के मंत्रों का जाप करने और मंत्रों से उन्हें याद करने वाले भक्तों की हर मुराद पूरी होती है. और जानने के लिए देखें धर्म का यह एपिसोड.
In this episode of Dharam, we will tell you the significance of Lord Hanuman. Chanting Lord Hanuman Mantras will fulfil your dreams. Lord Hanuman blessings will keep away all the evil forces. To know more watch this video.