scorecardresearch
 
Advertisement

Sheena Bora Case: इंद्राणी मुखर्जी की जेल से र‍िहाई, दो गाड़‍ियां लेकर क्यों पहुंची उनकी वकील?

Sheena Bora Case: इंद्राणी मुखर्जी की जेल से र‍िहाई, दो गाड़‍ियां लेकर क्यों पहुंची उनकी वकील?

शीना बोरा हत्याकांड देश के सबसे चर्चित मर्डर केस में से एक है. ये एक ऐसा हत्याकांड था, जिसमें जानी-मानी हस्ती इंद्राणी मुखर्जी और उनके पति रहे पीटर मुखर्जी का नाम सामने आया था. इस हत्याकांड में रिश्तों का वो पेंच था, जिसमें फरेब, धोखा, झूठ से पैदा हुआ नाजायज रिश्ता और उस रिश्ते को छिपाने के लिए हुआ एक कत्ल था.सुप्रीम कोर्ट से इंद्राणी मुखर्जी को जमानत मिल गई है. वो 6 साल से जेल में बंद थीं. इंद्राणी मुखर्जी पर अपनी बेटी शीना बोरा की हत्या करने का आरोप है. शीना हत्याकांड के आरोप में इंद्राणी 2015 से मुंबई की बायकुला जेल में बंद हैं. 

Advertisement
Advertisement