scorecardresearch
 
Advertisement
पूजापाठ

सिर से नहीं उतर रहा कर्जों का बोझ? ये 5 उपाय हैं आपकी समस्या का हल

इन 5 उपायों से दूर होगी कर्जों की समस्या
  • 1/6

कर्ज लेना जितना आसान होता है कई बार उसे चुकाना उतना ही मुश्किल हो जाता है. सिर पर कर्जों का बोझ इंसान को कभी चैन की सांस नहीं लेने देता है. शास्त्रों के अनुसार, अगर कर्ज के लेन-देन में कुछ बातों का ध्यान रखा जाए तो इस बोझ से बचा जा सकता है. ये उपाय करने से कर्ज कभी लंबे समय तक आपको नहीं घेरे रखेंगे.

बुधवार को लें कर्ज
  • 2/6

1. कर्ज लेने के लिए सबसे अच्छा दिन बुधवार का होता है. बुधवार को लिया कर्जा कभी इंसान के सिर पर भार बनकर नहीं बैठता है. जबकि कर्ज उतारने का सबसे अच्छा दिन मंगलवार है.

नारियल करें दान
  • 3/6

2. प्रतिदिन लाल मसूर की दाल का दान करें और मंगलवार के दिन हनुमान मंदिर में नारियल का दान करें. इसके अलावा हरे रंग के गणपति मुख्य द्वार पर आगे-पीछे दोनों तरफ लगाएं और वास्तु के अनुसार ईशान कोण को साफ और स्वच्छ रखें.

Advertisement
बुधवार को करें ये उपाय
  • 4/6

3. कर्जों से मुक्त होने के लिए बुधवार के दिन सवा पाव मूंग उबालकर उसमें थोड़ा गुड़ और घी मिलाएं. इसे किसी गाय को खाने के लिए दें. यह प्रक्रिया प्रत्येक बुधवार को नियमित रूप से करें. इस उपाय से कर्ज से शीघ्र ही मुक्ति मिलती है.

बजरंग बाण का पाठ करें
  • 5/6

4. हनुमान जी के चरणों में मंगलवार व शनिवार के दिन तेल-सिंदूर चढ़ाएं और माथे पर सिंदूर का तिलक लगाएं. हनुमान चालीसा या बजरंग बाण का पाठ करें.

कर्ज से मिल जाएगी मुक्ति
  • 6/6

5. गणेश स्तोत्र का शुक्ल पक्ष के बुधवार से पाठ करना शुरू करें. बुधवार को सवा पाव मूंग उबालकर घी-शक्कर मिलाकर गाय को खिलाने से भी कर्ज से जल्द मुक्ति मिलती है.

Advertisement
Advertisement