रक्षा बंधन के त्योहार पर आज कई खास संयोग बन रहे हैं. गुरु और चंद्रमा की युति से गज केसरी योग बन रहा है. साथ ही कुंभ राशि में चंद्रमा के प्रवेश करते ही मकर राशि में शनि के साथ बना विष योग भी आज समाप्त हो गया है. हालांकि रक्षा बंधन के त्योहार पर वास्तु की बारीकियों को ध्यान रखना भी बहुत जरूरी है.
Photo: Getty Images
ज्योतिषविदों का कहना है कि रक्षा बंधन के दिन भाई-बहनों को कई खास बातों का ध्यान रखना चाहिए. भाई की कलाई पर रक्षा सूत्र बांधते वक्त कुछ खास बातों पर ध्यान न देना बड़ा अपशकुन माना जाता है.
Photo: Getty Images
1. राखी बांधते वक्त बहनों का चेहरा दक्षिण-पश्चिम दिशा की ओर होना चाहिए. जबकि भाइयों को उत्तर-पूर्व दिशा की ओर देखना चाहिए. इस दौरान किसी अन्य दिशा में ना देखें. भूलकर भी उत्तर-पश्चिम दिशा में बैठकर राखी ना बंधवाएं.
Photo: Getty Images
2. ज्योतिषविद कहते हैं कि भाई की कलाई पर कभी काले रंग का धागा या राखी, टूटी या खंडित राखी, प्लास्टिक की राखी और अशुभ चिह्नों वाली राखी नहीं बांधनी चाहिए. ऐसा करना बहुत अशुभ हो सकता है.
Photo: Getty Images
3. राखी बंधवाते वक्त भाई को जमीन पर नहीं बैठाना चाहिए. भाई को पीढ़े पर ही बैठाना चाहिए और उसके सिर पर रुमाल या कोई साफ कपड़ा होना जरूरी है. ऐसा करने से भाई और बहन दोनों का भाग्योदय होता है.
Photo: Getty Images
4. राहुकाल और भद्रा काल में कभी राखी नहीं बांधनी चाहिए.रक्षा बंधन पर इस साल भद्रा का साया नहीं रहेगा. लेकिन आज शाम 5 बजकर 14 मिनट से लेकर 6 बजकर 49 मिनट तक राहु काल रहेगा जिसमें भाई को राखी बिल्कुल ना बांधें.
Photo: Getty Images
5. रक्षा सूत्र तीन धागों का होना चाहिए. लाल पीला और सफेद. अन्यथा लाल और पीला धागा तो होना ही चाहिए. रक्षा सूत्र में चंदन लगा हो तो बेहद शुभ होगा. कुछ न होने पर कलावा भी श्रद्धापूर्वक बांध सकते हैं.
Photo: Getty Images