विद्या और बुद्धि की देवी मां शारदा की कृपा जिस पर हो जाए उसका भविष्य उज्जवल होने से कोई रोक ही नहीं सकता. परीक्षाएं सिर पर हैं और अशांत दिमाग पढ़ाई में मन लगने नहीं दे रहा हैं तो मां सरस्वती की आराधना करने से आपकी यह समस्या आसानी से सुलझ सकती है.
अगर आप मां सरस्वती के मंत्र और श्लोक नहीं जानते हैं तो इन 11 नामों को 11 बार जपें. बुद्धि की देवी के ये नाम आपको परीक्षा की चिंता से और असफलता के भय को दूर करने में आपकी मदद करेंगे. पढ़ाई के साथ ही सरस्वती मां के ये नाम आपकी तरक्की, अच्छी नौकरी, पदोन्नति और अन्य कई तरह की बाधाओं से पार लगाने में भी लाभदायक हैं.
मां सरस्वती के 11 नाम
जय मां शारदा
जय मां सरस्वती
जय मां भारती
जय मां वीणावादिनी
जय मां बुद्धिदायिनी
जय मां हंससुवाहिनी
जय मां वागीश्वरी
जय मां कौमुदी प्रयुक्ता
जय मां जगत ख्यात्वा
जय मां नमो चंद्रकांता
जय मां भुवनेश्वरी
इस उपाय के अलावा आप परीक्षा का तनाव कम करने के लिए देवी के एक आसान से मंत्र का जाप भी कर सकते हैं. यह मंत्र यूं आसानी से याद हो जाता है लेकिन अगर आप याद ना कर सकें तो इसे लाल स्याही से लिखकर स्टडी टेबल या दीवार पर पर लगा लें. इससे इसे याद करने और पढ़ने में आसानी रहेगी.
आइए पढ़ें यह विशेष मंत्र.....
शारदायै नमस्तुभ्यं, मम ह्रदय प्रवेशिनी,
परीक्षायां समुत्तीर्णं, सर्व विषय नाम यथा।।