वैशाख महीने की शुक्ल पक्ष की तृतीया तिथि को अक्षय तृतीया कहा जाता है. हिंदू मान्यता के अनुसार हर शुभ काम के लिए इस तिथि को बेहद शुभ माना जाता है. इस साल अक्षय तृतीया 26 अप्रैल (रविवार) को मनाई जा रही है. इस दिन मां लक्ष्मी और भगवान विष्णु की उपासना का बड़ा महत्व होता है. आइए जानते हैं अक्षय तृतीय के दिन आपको कौन सी गलतियां करने से बचना चाहिए.
पूजा का शुभ मूहूर्त
अक्षय तृतीय इस बार रविवार, 26 अप्रैल को है. ऐसे में मान्यता है कि अक्षय तृतीया के दिन पूजन करने से मन की मुराद पूरी होती है. जानिये क्या है पूजन का शुभ मुहूर्त. सुबह 06:36 बजे से सुबह 10:42 बजे (दिन रविवार) तक अक्षय तृतीया के पूजन का शुभ मुहूर्त है.
अक्षय पुण्य की प्राप्ति के लिए उपाय
अक्षय तृतीया के दिन ब्रह्म मुहूर्त में उठकर स्नान करने के बाद भगवान विष्णु की शांत चित्त होकर विधि विधान से पूजा करने करें प्रसाद में जौ या गेहूं का सत्तू, ककड़ी और चने की दाल अर्पित करें गरीबों को पानी का पात्र( घड़ा, पानी वाला जग) चावल, नमक और घी का दान करें.