scorecardresearch
 

साईं के पास मिलेगा हर समस्या का समाधान..

अगर आप भी गुरुवार को साईं बाबा का व्रत रखते हैं तो उनकी पूजा को पूरा करें इस आरती के साथ...

Advertisement
X

Advertisement

शिरडी वाले साईं बाबा को प्रसन्न करने के लिए किसी घोर तप की जरूरत नहीं है, बाबा तो बस भाव के भूखे हैं. कहते हैं दिल से उनके भक्त जब भी उन्हें याद करते हैं साईं हमेशा उनके साथ होते हैं.

यह आरती करके पाएं साईं बाबा की कृपा....

आरती श्री साईं गुरुवर की, परमानंद सदा गुरुवर की ।
जाकी कृपा विपुल सुखकारी, दु:ख शोक संकट भयहारी ॥

शिरडी में अवतार रचाया, चमत्कार से तत्व दिखाया ।
कितने भक्त शरण में आये, वे सुख शंति चिरंतर पाए ॥

भाव धरे जो मन में जैसा, पावत अनुभव वो ही वैसा ।
गुरु की उदी लगावे तन को, समाधान लाभत उस मन को ॥

साईं नाम सदा जो गावें, सो फल जग में शाश्वत पावे ।
गुरुवासर करि पूजा सेवा, उस पर कृपा करत गुरु देवा ॥

Advertisement

राम कृष्ण हनुमान रुप में, दे दर्शन जानत जो मन में ।
विविध धर्म के सेवक आते, दर्शन कर इच्छित फल पाते ॥

जय बोलो साईं बाबा की, जय बोलो अवधूत गुरु की ।
साईं की आरती जो गावे, घर में बसि सुख मंगल पावे ॥
आरती श्री साईं गुरुवर की…

Advertisement
Advertisement