scorecardresearch
 

घट-घट में बसने वाले भगवान को प्रसन्न करें यह आरती गाकर

देवी-देवताओं की अलग-अलग आरती याद करना मुश्किल लग रहा है तो यह आरती गाकर करें सभी भगवानों को खुश करें.

Advertisement
X
आरती श्री हर घट-घट वासी
आरती श्री हर घट-घट वासी

Advertisement

कहते हैं कि पूजा आरती के बिना अधूरी होती है. हिंदू धर्म में कई देवी-देवताओं की पूजा का विधान है. ऐसे में ढेरों आरतियां याद नहीं होती तो सिर्फ यह एक आरती याद करें और सभी देवी-देवताओं को प्रसन्न करें...

आरती श्री हर घट-घट वासी।
श्री सच्चिदानंद सुखराशि।
पुरुषोत्तम नारायण स्वामी।
करुणानिधि प्रभु अंतरयामी।
कमलापति श्री विष्णु नमामि।
मंगलमय बैकुंठ निवासी।।1।।
आरती श्री हर घट-घट वासी।

आरती राघव राम जानकी।
लखन भरत श्री हनुमान की।
लंकापति कपि पति सुजानकी।
रिपुसूदन अंगद बलराशि।।2।।
आरती श्री हर घट-घट वासी।

आरती राधा कृष्ण मुरारी।
नंद नंदन भक्तन हितकारी।
केशव वासुदेव बनवारी।
आरती कृष्ण चंद्र अविनाशी।।3।।
आरती श्री हर घट-घट वासी।

आरती गिरिजा शंकर प्यारे।
गणपति दुर्गा रवि सितारे।
सकल देव सब संत हमारे।
आरती सद्गुरू आनंदराशि।।4।।
आरती श्री हर घट-घट वासी।

आरती शारद नारद स्वामी।
काग भुषुंड गरुड़ सुखधामी।
व्यास आदि सब देव नमामि।
मंगल तुलसी मंगल राशि।।5।।
आरती श्री हर घट-घट वासी।

Advertisement
Advertisement