scorecardresearch
 

मां लक्ष्मी के पूजन में भूल कर भी न करें इन चीजों का प्रयोग...

मां लक्ष्‍मी की कृपा पाने के लिए उनका विधि-विधान से पूजन किया जाए तो मां प्रसन्‍न होकर सुख-सौभाग्‍य का वरदान देती हैं लेकिन अगर उनके पूजन में जरा सी भूल हो जाए तो इसका उल्टा असर भी हो सकता है...

Advertisement
X
मां लक्ष्मी
मां लक्ष्मी

Advertisement

धन की देवी हैं मां लक्ष्मी लेकिन इनकी उपासना से केवल धन ही नहीं मिलता. इनकी पूजा से नाम औऱ यश भी मिलता है. मां की उपासना से दाम्पत्य जीवन भी बेहतर होता है.

मां लक्ष्मी के पूजन से जीवन बनेगा वैभवशाली

धन की समस्या कितनी भी बड़ी हो, लेकिन अगर लक्ष्मी जी की विधिवत उपासना की जाय तो धन जरूर मिलता है. लेकिन कई बार मां की पूजा में भूलवश भी हुई गलत चीजों का प्रयोग आशीर्वाद की जगह पाप का भागी बना देता है.

आइए जानें, मां लक्ष्मी की पूजा में किन चीजों का प्रयोग नहीं करना चाहिए...

- तुलसी को विष्णु प्रिया कहा जाता है और भगवान व‌िष्‍णु के शाल‌िग्राम स्वरूप से उनका विवाह हुआ है इस नाते वह देवी लक्ष्मी की सौतन हैं. देवी लक्ष्मी को कुछ भी अर्पित करते समय उसमें तुलसी और तुलसी मंजरी न डालें.

Advertisement

जानिये क्यों कहते हैं भगवान विष्णु को 'नारायण' और 'हरि'

- लक्ष्मी पूजन के समय लाल या गुलाबी वस्त्र पहनें.

- देवी लक्ष्मी को लाल रंग की बाती वाला दीपक अर्पित करें और इसे उनकी दाईं ओर रखें.

- देवी लक्ष्मी सुहागन हैं इसलिए उन्हें भूल से भी सफेद रंग के फूल न चढ़ाएं.

देवी लक्ष्मी के इस स्तव का जाप करने से घर में होगी धन की वर्षा

- शास्त्रों के अनुसार महालक्ष्मी भगवान विष्णु का साथ कभी नहीं छोड़ती. जहां विष्णु होंगे वहां देवी लक्ष्मी स्वयं आएंगी. देवीभागवत पुराण के अनुसार लक्ष्मी पूजन तभी सफल होता है जब गणेश वंदना के बाद लक्ष्मी-नारायण की आराधना की जाती है.

Advertisement
Advertisement