मंगलवार का दिन भगवान हनुमान को समर्पित है लेकिन ज्येष्ठ के महीने में पड़ने वाला बड़ा मंगल हर भक्त के लिए खास होता है. हिंदू धर्म की मान्यताओं के अनुसार, श्रीराम से हनुमान जी की पहली मुलाकात ज्येष्ठ माह में मंगल के दिन ही हुई थी, इसलिए इस दिन को बड़ा मंगल के रूप में मनाया जाता है. आज ज्येष्ठ माह का चौथा और अंतिम बड़ा मंगल है. मान्यता है कि इस दिन हनुमान अपने भक्तों की हर मनोकामना पूरी करते हैं.
इस पूजन विधि से प्रसन्न होंगे बजरंग बली
बड़े मंगल पर हनुमान पूजा का खास महत्व होता है. इस दिन हनुमान जी के समक्ष घी का दीपक जलाएं और उन्हें गुलाब की माला अर्पित करें. आज के दिन बजरंग बाण का पाठ करने से हनुमान जी का आशीर्वाद प्राप्त होता है. इस दिन बजरंग बली के साथ 108 बार प्रभु श्रीराम का नाम लेने हनुमान जी प्रसन्न होते हैं और भक्तो को हर तरह के संकट से दूर रखते हैं. बड़े मंगल के दिन पीपल के वृक्ष के नीचे सरसों के तेल का दीपक जलाना शुभ माना जाता है.
बड़े मंगल पर दूर करें मंगल दोष
बड़े मंगल पर मंगल से जुड़े दोष आसानी से समाप्त किए जा सकते हैं. इस दिन हनुमान जी के समक्ष चमेली के तेल का दीपक जलाने से मंगल दोष दूर होता है. बड़े मंगलवार पर हनुमान चालीसा की चौपाइयों का जाप और सुंदरकांड का पाठ करने से भी विशेष कृपा मिलती है. हनुमान जी को चोला चढ़ाने से शुभ फल मिलते हैं. हनुमान भक्तों को बड़े मंगलवार के दिन नमक का सेवन नहीं करना चाहिए.