scorecardresearch
 

छठ पर्व: सोशल मीडिया पर छठ मैया का ये गीत हो रहा है वायरल

लोक आस्था के महापर्व छठ की शुरुआत 4 नवंबर से नहाय-खाय के साथ हो जाएगी. इस बीच सोशल मीडिया पर छठ का एक नया गीत काफी चर्चित हो रहा है.

Advertisement
X
छठ पर्व
छठ पर्व

Advertisement

सोशल मीडिया पर छठ के गीत का एक वीडियो काफी पसंद किया जा रहा है. 'पहिले पहिले हम कइनी छठ मइया व्रत तोहार....गाने के बोल को आवाज दी है शारदा सिन्हा ने जबकि निर्देशन किया है नितिन चंद्रा ने. छठ पूजा को लेकर 12 बिहारियों की इस पहल को लोग खूब पसंद कर रहे हैं.

सभी मनोकामनाएं पूरी करती हैं छठ मईया, जानिए क्‍या है व्रत कथा...

यू-ट्यूब पर छठ पूजा के इस वीडियो को लोगों ने दिल से चाहा है. छठ पूजा के इस वीडियो में क्रांति प्रकाश झा और गोवा की मॉडल क्रिस्टिन ने लोगों का मन जीत लिया है. वीडियो को निर्देशक नितिन चंद्र ने कहा कि वीडियो को आज की पीढ़ी को ध्यान में रखकर बनाया गया है ताकि वो छठ पर्व को महत्ता को जान सकें.

Advertisement

इस गीत को लिखा है हृदय नारायण झा ने जबकि संगीत दिया है आदित्य देव ने. छठ पर्व के इस वीडियो को सोशल मीडिया पर भी खूब शेयर किया जा रहा है.

Advertisement
Advertisement