scorecardresearch
 

दिवाली: कारोबार-नौकरी में शत्रु करते हैं परेशान, उन्हें शांत करने का ये है उपाय

अगर आप भी नौकरी और रोजगार में शत्रुओं से परेशान हैं तो विशेष पूजा से उन्हें शांत कर सकते हैं. शत्रु शांत नहीं होंगे तो वो सालभर कार्य-रोजगार में अड़ंगा डालते रहेंगे. 

Advertisement
X
प्रतीकात्मक फोटो
प्रतीकात्मक फोटो

Advertisement

दिवाली के दिन आमतौर पर लक्ष्मी की कृपा पाने के लिए लोग विशेष पूजन करते हैं. लेकिन इस दिन शत्रुओं को शांत रहने के उपाय भी किए जा सकते हैं. अगर आप भी नौकरी और रोजगार में शत्रुओं से परेशान हैं तो विशेष पूजा से उन्हें शांत कर सकते हैं. शत्रु शांत नहीं होंगे तो वो सालभर कार्य-रोजगार में अड़ंगा डालते रहेंगे. 

चलिए जानते हैं कि शत्रुओं को शांत करना खास प्रयोग:

-शत्रु शांति का ये वरदान भी दिवाली के दिन दीपक से ही मिलेगा

-इसके लिए आप पूजा के स्थान पर मिट्टी का एक चौमुखी दीपक जलाएं

-इसके बाद एक खास मंत्र का जाप करें

मंत्र होगा- 

शुभम करोति कल्याणं, आरोग्यं धन सम्पदा।

शत्रु बुद्धि विनाशाय, दीपं ज्योति नमोस्तुते।

पूजा स्थल पर पूरे मन से इस मंत्र का जाप करने से आपकी दुविधा को प्रभु गणेश और माता लक्ष्मी जल्द ही दूर कर देंगी और आपको प्रकाश का वरदान मिलेगा . जिस तरह से प्रकाश होने पर अंधेरा दूर हो जाता है, ठीक उसी तरह आपको शत्रु भी आपसे दूर हो जाएंगे.

Advertisement

Advertisement
Advertisement