दिवाली का इंतजार कई भक्तों को इसलिए भी होता है कि वो इस दिन मां लक्ष्मी को आसानी से खुश करके धन धान्य से परिपूर्ण हो सकते हैं. धार्मिक मान्यता है कि इस दिन मां लक्ष्मी धरती पर भ्रमण कर रही होती हैं. दिवाली पर की जाने वाली विशेष पूजा दरअसल, मां लक्ष्मी को घर में स्वागत करने के मकसद से की जाती है. दिवाली के मौके पर हम मां लक्ष्मी को घर बुलाने और उनको खुश करने कुछ खास उपाय बता रहे हैं.
- इसके लिए चांदी के सिक्के खरीदने चाहिए. दिवाली के दिन मां लक्ष्मी को गुलाबी कपड़े में चांदी का सिक्का अर्पित करें .
- रातभर इसे पूजा स्थान पर ही रहने दें. अगले दिन इसे उसी कपड़े में लपेट कर धन के स्थान पर रख दें. इस उपाय से धन की हानि नहीं होगी.
धन की कमी दूर करने के लिए ये उपाय करें:
- अगर धन की कमी है तो दिवाली के दिन गोमती चक्र से उपाय कर सकते हैं.
- गोमती चक्र एक विशेष प्रकार का पत्थर है. जिसके एक तरफ चक्र की तरह आकृति बनी होती है.
- सफेद रंग के दो गोमती चक्र ले आयें. इन दोनों गोमती चक्रों को मुख्य दीपक के तेल में डाल दें.
- इसके बाद मां लक्ष्मी से अखंड धन की प्रार्थना करें. अगले दिन सुबह उस गोमती चक्र को धन स्थान पर रख दें.
ज्योतिषियों के मुताबिक दिवाली के दिन ये दोनों उपाय करने से मां लक्ष्मी की कृपा अवश्य मिलती है.