scorecardresearch
 

Janmashtami 2017: कान्हा को अर्पित करें ये 5 चीजें, खुलेगा भाग्य

कान्हा को 5 चीजें अर्पित करिए भगवान कृष्ण की कृपा से आपके जीवन की सारी परेशानी दूर हो जाएगी और जल्द ही उन्नति के रास्ते खुल जाएंगे.

Advertisement
X
Shri Krishna
Shri Krishna

Advertisement

यदि आपके जीवन में संघर्ष बहुत ज्यादा है, धन की कमी की वजह से आप परेशान हैं तो कृष्ण जन्माष्टमी के मौके पर अपने भाग्य को बदलने के लिए तैयार हो जाइये. कान्हा को 5 चीजें अर्पित करिए भगवान कृष्ण की कृपा से आपके जीवन की सारी परेशानी दूर हो जाएगी और जल्द ही उन्नति के रास्ते खुल जाएंगे.

1- तुलसी दल- भगवान कृष्ण को तुलसी दल बहुत प्रिय है, इसलिए भोग लगाते समय कान्हां को तुलसी दल अवश्य अर्पित करें.

2- माखन मिसरी- माखन-मिसरी बाल गोपाल को बहुत पंसद है, माखन मिसरी का भोग लगाने से कान्हा बहुत प्रसन्न होते हैं.

3- पीले फल- पीले रंग के फल प्रसाद के रूप में कृष्ण जी को अर्पित से धन-दौलत की प्राप्ति होती है और भगवान कृष्ण प्रसन्न होते हैं.

4- मोरपंख- मोरपंख भगवान कृष्ण के मुकुट में अवश्य लगाएं, इससे कृष्ण जी की विशेष कृपा आपको प्राप्त होगी.

Advertisement

5- पीले वस्त्र- पीतांबरी कान्हां को बहुत प्रिय है, इसलिए अपने कान्हा जी को पीले वस्त्र अवश्य अर्पित करें आपकी मनोकामना पूरी होगी.

किन बातों का रखें ख्याल

- ये पांच चीजें आप अपने घर के मंदिर में या किसी ऐसे मंदिर में जा कर अर्पित कर सकते हैं, जहां कान्हा का जन्मदिन पूरे भक्ति भाव से मनाया जा रहा हो.

- स्नान करके साफ वस्त्र पहन धारण करके ही भगवान कृष्ण की प्रतिमा को स्पर्श करें.

- भगवान कृष्ण को अर्पित की जाने वाली सभी चीजों में पहले गंगा जल छिड़कर पवित्र कर लें.

- सभी चीजें दाहिने हाथ से भगवान कृष्ण को अर्पित करें.

- तुलसी दल, माखन मिसरी और पीले फल प्रसाद के रूप में ज्यादा से ज्यादा लोगों को अवश्य बांटें

 

Advertisement
Advertisement