scorecardresearch
 

नवमी: किस स्वरूप में होगी मां की पूजा, जानें इनकी महिमा

नवरात्र‍ि के 9वें दिन मां सिद्ध‍िदात्री की पूजा होती है. इस रूप की उपासना करने वाले लोगों को वरदान में मिलता है कुछ ऐसा, जिसकी चाहत हर इंसान रखता है...

Advertisement
X
मां सिद्ध‍िदात्री
मां सिद्ध‍िदात्री

Advertisement

नवरात्रि के अंतिम दिन नवदुर्गा के सिद्धिदात्री स्वरुप की उपासना होती है. नवदुर्गा में मां सिद्धिदात्री का स्वरुप अंतिम और 9वां स्वरुप है.

यह समस्त वरदानों और सिद्धियों को देने वाली हैं. यह कमल के पुष्प पर विराजमान हैं और इनके हाथों में शंख, चक्र, गदा और पद्म है.

यक्ष, गंधर्व, किन्नर, नाग, देवी-देवता और मनुष्य सभी इनकी कृपा से सिद्धियों को प्राप्त करते हैं. इनका स्वरुप मां सरस्वती का भी स्वरुप माना जाता है. इनकी कृपा से विद्या, बुद्धि की प्राप्ति होती है. इस बार नवरात्रि का अंतिम दिन 29 अक्टूबर को होगा.

नवरात्रि के अंतिम दिन की और क्या विशेषता है

इस दिन मां सिद्धिदात्री की उपासना करने से नवरात्रि के 9 दिनों का फल प्राप्त हो जाता है. इसी दिन महानवमी की पूजा भी की जाती है.

इसको करने से जीवन में सफलता और विजय प्राप्त होती है. इस दिन देवी की उपासना अवश्य करें.

Advertisement

इस दिन के विशेष हवन से व्यक्ति अपनी मनोकामनाओं को पूरा कर सकता है.

Advertisement
Advertisement