scorecardresearch
 

जानें, सूर्य ग्रहण के बाद क्या करने से खत्म होता है ग्रहण का असर

21 अगस्त को रात 9:16 बजे से सूर्य ग्रहण लगा था जो, सुबह 2:34 मिनट तक रहा. जानिये सूर्य ग्रहण के बाद क्या करना चाहिए...

Advertisement
X
प्रतिकात्मक फोटो
प्रतिकात्मक फोटो

Advertisement

21 अगस्त को रात 9:16 बजे से सूर्य ग्रहण लगा था जो, सुबह 2:34 मिनट तक रहा. जानिये सूर्य ग्रहण के बाद क्या करना चाहिए.

शास्त्रों के अनुसार ग्रहण का मोक्षकाल समाप्त होने के बाद स्नान आदि कर स्वच्छ वस्त्र धारण करने चाहिए. इसके बाद श्राद्ध व तर्पण कार्य भी किए जा सकते हैं. अमास्या का दिन क्योंकि विशेष रूप से पितरों के कार्य के लिए होता है. इसलिए पितरों की शान्ति से संबन्धित कार्य भी इसके बाद किये जा सकते हैं.

सूर्य ग्रहण खत्म होने के बाद कुछ काम जरूर करना चाहिए, ताकि उसका प्रभाव खत्म हो सके.

ग्रहण खत्म होने के बाद ये करें

- ग्रहण समाप्त होने के बाद स्नान करें और अन्न, वस्त्र, धनादि का दान करें.

- ग्रहण के पहने गए कपड़ों को भी दान कर दें.

Advertisement

- ग्रहण काल में मंत्र जाप व चिंतन के कार्य करने का विधान है. इसलिए ग्रहण का मोक्ष काल समाप्त होते ही भगवान के दर्शन करना विशेष शुभ फल देता है.

- सूर्य ग्रहण के बाद मंदिर की सफाई करें और भगवान को नये कपड़े पहनाएं

- सूर्य ग्रहण के बाद तुलसी और शमी पर भी गंगाजल छिड़क इन्हें शुद्ध किया जाता है.

- ग्रहण के बाद पूरे घर में गंगा जल छिड़कें.

- सूर्य ग्रहण समय में अगर कोई व्यक्ति तीर्थ यात्राओं पर है, तो उसे ग्रहण समाप्त होने के बाद करीब के तीर्थ स्थल पर जाकर स्नान अवश्य करना चाहिए.

- सूर्य ग्रहण काल खत्म होने के बाद गरीबों को अनाज और अपनी श्रद्धा के अनुसार कपड़े आदि दान दें.

- सूर्य ग्रहण की अंत की अवधि में श्राद्ध और दान कार्य करना कल्याणकारी होता है.

 

Advertisement
Advertisement