Diwali 2021: दिवाली का पर्व माता लक्ष्मी की कृपा पाने के लिए बहुत ही शुभ माना जाता है. मान्यता है कि दिवाली के दिन दीपों की रोशनी में मां लक्ष्मी घर में आती हैं. वैसे तो मां लक्ष्मी को प्रसन्न करने के बहुत से आसान तरीके हैं, लेकिन ज्यादतर लोगों को इसकी जानकारी नहीं होती है. मां लक्ष्मी को प्रसन्न करने के लिए शास्त्रों में कई उपाय भी दिए गए हैं, जिन्हें करके आसानी से मां की कृपा पाई जा सकती है. लक्ष्मी कृपा पाने के इन्हीं में से कुछ चुनिंदा उपाय व मंत्र जानिए.
करें ये उपाय
1. महालक्ष्मी के महामंत्र ऊँ श्रीं ह्रीं श्रीं कमले कमलालये प्रसीद प्रसीद् श्रीं ह्रीं श्रीं ऊँ महालक्ष्मयै नम: का कमलगट्टे की माला से कम से कम 108 बार जाप करेंगे तो आपके ऊपर मां लक्ष्मी की कृपा बनी रहेगी.
2. दिवाली वाले दिन लक्ष्मी पूजन के बाद घर के सभी कमरों में शंख और घंटी बजाना चाहिए. इससे घर की सारी निगेटिविटी दूर हो जाएगी.
3. दिवाली पर महालक्ष्मी के पूजन में पीली कौड़ियां रखें. इससे धन संबंधी सभी परेशानियां दूर होंगी.
4. दिवाली वाले दिन शिवलिंग पर अक्षत यानी चावल चढ़ाएं. ध्यान रहे सभी चावल पूर्ण होने चाहिए.
5. लक्ष्मी पूजन में हल्दी की गांठ जरूरी रखें और पूजा के बाद इसे अपनी तिजोरी में रखें.
6. इस दिन पीपल के पेड़ में जल जरूर दें. इससे शनि के दोष और कालसर्प दोष खत्म हो जाता है.
ये है पूजा का श्रेष्ठ समय
डॉ. अरविंद मिश्र ने बताया कि मिथुन लग्न में पूजन करना शुभ एवं श्रेष्ठ रहेगा, जिसका स्वामी बुध ग्रह है. इस हिसाब से आप रात्रि 8 बजकर 06 मिनट से 10 बजकर 15 मिनट तक पूजन कर सकते हैं. क्योंकि मिथुन लग्न का स्वामी बुध लग्न से पंचम भाव में रहेगा, जो शुभ है. इस बार मिथुन लग्न में दिवाली पूजन करना सभी के लिए शुभ एवं लाभदायक रहेगा. व्यापार में उन्नति और धन समृद्धि करने वाला सिद्ध होगा.