scorecardresearch
 

Diwali 2021: दिवाली की रात करें ये उपाय, जरूर करें इन मंत्रों जाप, होगी धनवर्षा

Diwali 2021: दिवाली कार्तिक माह की अमावस्या को मनाई जाती है. इस बार 4 नवंबर 2021 दिन गुरुवार को देश भर में रोशनी का ये पर्व मनाया जाएगा. इस दिन मां लक्ष्मी और गणेश जी के पूजन का विधान है. मान्यता है कि माता लक्ष्मी प्रसन्न होती हैं और सुख समृद्धि प्रदान करती हैं. इस दिन मां लक्ष्मी को प्रसन्न करने के कुछ खास उपाय भी हैं, जिन्हें करके आसानी से लक्ष्मी माता की कृपा पाई जा सकती है.

Advertisement
X
दिवाली की रात करें ये उपाय
दिवाली की रात करें ये उपाय
स्टोरी हाइलाइट्स
  • मां लक्ष्मी को प्रसन्न करने के लिए करें आसान उपाय
  • महालक्ष्मी के महामंत्र का जाप करने से मिलता शुभ फल

Diwali 2021: दिवाली का पर्व माता लक्ष्मी की कृपा पाने के लिए बहुत ही शुभ माना जाता है. मान्यता है कि दिवाली के दिन दीपों की रोशनी में मां लक्ष्मी घर में आती हैं. वैसे तो मां लक्ष्मी को प्रसन्न करने के बहुत से आसान तरीके हैं, लेकिन ज्यादतर लोगों को इसकी जानकारी नहीं होती है. मां लक्ष्मी को प्रसन्न करने के लिए शास्त्रों में कई उपाय भी दिए गए हैं, जिन्हें करके आसानी से मां की कृपा पाई जा सकती है. लक्ष्मी कृपा पाने के इन्हीं में से कुछ चुनिंदा उपाय व मंत्र जानिए.

Advertisement

करें ये उपाय 
1. महालक्ष्मी के महामंत्र ऊँ श्रीं ह्रीं श्रीं कमले कमलालये प्रसीद प्रसीद् श्रीं ह्रीं श्रीं ऊँ महालक्ष्मयै नम: का कमलगट्टे की माला से कम से कम 108 बार जाप करेंगे तो आपके ऊपर मां लक्ष्‍मी की कृपा बनी रहेगी. 

2. दिवाली वाले दिन लक्ष्मी पूजन के बाद घर के सभी कमरों में शंख और घंटी बजाना चाहिए. इससे घर की सारी निगेटिविटी दूर हो जाएगी.

3. दिवाली पर महालक्ष्मी के पूजन में पीली कौड़ियां रखें. इससे धन संबंधी सभी परेशानियां दूर होंगी.

4. दिवाली वाले दिन शिवलिंग पर अक्षत यानी चावल चढ़ाएं. ध्यान रहे सभी चावल पूर्ण होने चाहिए. 

5. लक्ष्मी पूजन में हल्दी की गांठ जरूरी रखें और पूजा के बाद इसे अपनी तिजोरी में रखें.

6. इस दिन पीपल के पेड़ में जल जरूर दें. इससे शनि के दोष और कालसर्प दोष खत्म हो जाता है. 

Advertisement

ये है पूजा का श्रेष्ठ समय 
डॉ. अरविंद मिश्र ने बताया कि मिथुन लग्न में पूजन करना शुभ एवं श्रेष्ठ रहेगा, जिसका स्वामी बुध ग्रह है. इस हिसाब से आप रा​त्रि 8 बजकर 06 मिनट से 10 बजकर 15 मिनट तक पूजन कर सकते हैं. क्योंकि मिथुन लग्न का स्वामी बुध लग्न से पंचम भाव में रहेगा, जो शुभ है. इस बार मिथुन लग्न में दिवाली पूजन करना सभी के लिए शुभ एवं लाभदायक रहेगा. व्यापार में उन्नति और धन समृद्धि करने वाला सिद्ध होगा. 

 

Advertisement
Advertisement