Holika Dahan 2024: भारतीय नव संवत्सर चैत्र शुक्ल प्रतिपदा की पहली तिथि को शुरू होता है. इसके आगमन के पूर्व पुराने संवत्सर को विदाई देने और इसकी नकारात्मकता को समाप्त करने के लिए "होलिका दहन" किया जाता है. होलिका दहन आज है. इसे कहीं-कहीं पर संवत जलाना भी कहते हैं. इसके पीछे अगर पौराणिक कथाएं हैं तो वैज्ञानिक मान्यताएं भी हैं. बुराई पर अच्छाई के विजय के प्रतीक स्वरूप में होलिका दहन किया जाता है. होलिका दहन में किसी वृक्ष कि शाखा को जमीन में गाड़ कर उसे चारों तरफ से लकड़ी कंडे उपले से घेर कर निश्चित मुहूर्त में जलाया जाता है.
होलिका दहन में छेद वाले गोबर के उपले, गेंहू की नयी बालियां और उबटन जलाया जाता है. ताकि वर्षभर व्यक्ति को आरोग्य कि प्राप्ति हो और उसकी सारी बुरी बलाएं अग्नि में भस्म हो जाएं. फिर इसकी राख को घर में लाकर उससे तिलक करने की परंपरा भी है. फाल्गुन शुक्ल पूर्णिमा के दिन श्री चैतन्य महाप्रभु का जन्म हुआ था, उनको श्री कृष्ण का अवतार माना जाता है. इस दिन श्री चैतन्य महाप्रभु की पूजा उपासना भी अत्यंत शुभ फलदायी होती है.
होलिका दहन पर क्या करें?
होलिका दहन के समय पूजा के स्थान पर जाएं. अग्नि को प्रणाम करें. भूमि पर जल डालें. इसके बाद अग्नि में गेंहू की बालियां, गोबर के उपले और काले तिल डालें. अग्नि की परिक्रमा कम से कम तीन बार करें. इसके बाद अग्नि को प्रणाम करके अपनी मनोकामनाएं कहें. होलिका की अग्नि की राख से स्वयं का और घर के लोगों का तिलक करें.
होलिका दहन का मुहूर्त
होलिका दहन फाल्गुन शुक्ल पक्ष की पूर्णिमा तिथि को किया जाता है. होलिका दहन भद्राकाल में कभी नहीं करना चाहिए. इस साल पूर्णिमा तिथि के आरंभ के साथ ही भद्राकाल लग जाएगा, जो रात को 10.27 बजे तक रहेगा. आप रात 10.27 से लेकर रात 12 बजकर 27 मिनट तक होलिका दहन कर सकेंगे.
होलिका दहन में राशिनुसार ये चीजें अर्पित करें
मेष- आपको होलिका में काला तिल डालना चाहिए और अपने स्वास्थ्य की बेहतरी के लिए प्रार्थना करनी चाहिए.
वृष- आपको होलिका में मक्के का लावा डालना चाहिए और अपने दांपत्य जीवन को बेहतर करने के लिए प्रार्थना करनी चाहिए.
मिथुन- आपको होलिका में गुड़ डालना चाहिए और अपने नौकरी में आ रही मुश्किलों को दूर करने की प्रार्थना करनी चाहिए.
कर्क- आपको होलिका में अनाज की बालियां डालनी चाहिए और अपने मन की समस्याओं को दूर करने की प्रार्थना करनी चाहिए.
सिंह- आपको होलिका में चन्दन की लकड़ी डालनी चाहिए और अपनी नौकरी व स्वास्थ्य में सुधार की प्रार्थना करनी चाहिए.
कन्या- आपको होलिका में काले तिल और गुड़ डालने चाहिए और अपनी रक्षा के लिए प्रार्थना करनी चाहिए.
तुला- आपको होलिका में पीली सरसों डालनी चाहिए और अपने चंचल मन को बेहतर करने की प्रार्थना करें.
वृश्चिक- आपको होलिका में धान अर्पित करना चाहिए और अपने समस्याओं को दूर करने की प्रार्थना करनी चाहिए.
धनु- आपको होलिका में मक्के के लावे डालने चाहिए और अपने परिवार के सुख और शांति की प्रार्थना करें.
मकर- आपको होलिका में घी अर्पित करना शुभ होगा और अपने अच्छे स्वास्थ्य और सुरक्षा की प्रार्थना करें.
कुंभ- आपको होलिका में कपूर अर्पित करना शुभ होगा और अपनी अच्छी आर्थिक स्थिति के लिए प्रार्थना करें.
मीन- आपको होलिका में लकड़ी डालनी चाहिए और इसके बाद अपने संतान की उन्नति की तथा स्वयं के बेहतर स्वभाव की प्रार्थना करें.