scorecardresearch
 

गुरु को प्रसन्न करने के लिए करें ये उपाय

कुंडली में गुरु ग्रह से संबंधित कोई दोष हो तो व्यक्ति को कई समस्याओं का सामना करना पड़ता है. इसलिए कुंडली के इस दोष को खत्म करने के लिए शास्त्रों में कई तरह की पूजा विधि के बारे में बताया गया है.

Advertisement
X
पीली वस्तुओं का दान गुरु करे प्रसन्न करेगा
पीली वस्तुओं का दान गुरु करे प्रसन्न करेगा

Advertisement

ग्रहों में गुरु ग्रह को सबसे बड़ा और प्रभावशाली माना जाता है. अगर कुंडली में गुरु ग्रह (बृहस्पति) उच्च भाव में और मजबूत होता तो इंसान बहुत प्रगति करता है. उसे हर क्षेत्र में सफलता और तरक्की मिलती है.
बृहस्पति देवताओं के गुरु भी हैं. गुरु वैवाहिक जीवन व भाग्य का कारक ग्रह है. गुरु स्वास्थ्य समस्याओं को बढ़ाते भी हैं और उनका निवारण भी करते हैं.

गुरु ग्रह को मजबूत बनाने के लिए या फिर इस ग्रह के दोष कम करने के लिए कुछ आसान उपाय यहां बताए जा रहे हैं:

1. गुरु ग्रह के दोष कम करने के लिए गुरुवार का व्रत रखें, जिसमें पीले वस्त्र पहनें व बिना नमक का भोजन करें. भोजन में पीले रंग की चीजें जैसे बेसन के लड्डू, आम आदि शामिल करें.
2. गुरु बृहस्पति की प्रतिमा या फोटो को पीले वस्त्र पर विराजित करें. इसके बाद पंचोपचार से पूजा करें. पूजन में केसरिया चंदन, पीले चावल, पीले फूल व भोग में पीले पकवान या फल अर्पित करें और सच्चे मन से प्रभु की आरती करें.
3. गुरु मंत्र का जप करें. मंत्र- 'ॐ बृं बृहस्पते नम:'. मंत्र जप की संख्या कम से कम 108 होनी चाहिए.
4. गुरु से जुड़ी पीली वस्तुओं का दान करें. पीली वस्तु जैसे सोना, हल्दी, चने की दाल, आम (फल), केला आदि.
5.शिवजी को बेसन के लड्डू का भोग लगाएं.

Advertisement

इन उपायों से धन, संपत्ति, विवाह और भाग्य संबंधी बाधाएं दूर हो जाती हैं.

Live TV

Advertisement
Advertisement