scorecardresearch
 

नवरात्रि के दूसरे दिन मिलेगा मां ब्रह्मचारिणी का आशीर्वाद

नवरात्रि के दूसरे दिन देवी के दूसरे स्वरूप की पूजा होती है. जानिए, इस नवरात्रि कैसे करें मां ब्रह्मचारिणी की उपासना.

Advertisement
X
मां ब्रह्मचारिणी
मां ब्रह्मचारिणी

Advertisement

शारदीय नवरात्र का तीसरा दिन है और इस दिन देवी मां के तीसरे स्वरूप मां चंद्रघंटा की पूजा की जाती है लेकिन इस बार प्रतिपदा दो दिन की थी इसीलिए तीसरे दिन मां ब्रह्मचारिणी की पूजा की जाएगी.

मां के दूसरे स्वरूप की महिमा
नवदुर्गा में दूसरा स्वरुप मां ब्रह्मचारिणी का है इनको ज्ञान, तपस्या और वैराग्य की देवी माना जाता है. कठोर साधना और ब्रह्म में लीन रहने के कारण इनको ब्रह्मचारिणी कहा गया. छात्रों और तपस्वियों के लिए इनकी पूजा बहुत ही शुभ फलदायी है, जिनका चन्द्रमा कमजोर हो तो उनके लिए मां ब्रह्मचारिणी की उपासना करना अनुकूल होता है.

मां ब्रह्मचारिणी की पूजा के नियम
- मां ब्रह्मचारिणी की उपासना के समय पीले या सफेद वस्त्र पहनें.
- मां को सफेद वस्तुएं अर्पित करें जैसे- मिश्री, शक्कर या पंचामृत.
- 'स्वाधिष्ठान चक्र' पर ज्योति का ध्यान करें या उसी चक्र पर अर्ध चन्द्र का ध्यान करें.
- मां ब्रह्मचारिणी के लिए "ऊं ऐं नमः" का जाप करें और जलीय और फलाहार पर विशेष ध्यान देना चाहिए.

Advertisement

मां का करें इस मंत्र से जाप
दधाना करपद्माभ्यामक्षमालाकमण्डलू।
देवी प्रसीदतु मयि ब्रह्मचारिण्यनुत्तमा॥

Live TV

Advertisement
Advertisement