सावन का महीना शुरू हो गया है. इस साल सावन इसलिए भी खास है क्योंकि यह सोमवार से शुरू हो रहा है और इसका समापन भी सोमवार से ही हो रहा है. सावन के महीने में सोमवार भोलेनाथ की पूजा की सर्वाधिक महत्व है. सावन भगवान शिव का सबसे प्रिय महीना है, वहीं सावन में सोमवार के दिन भगवान शिव भगवान शिव एंव माता पार्वती के पूजन के साथ ही शिवलिंग की पूजा करने से भगवान शिव की कृपा प्राप्त होती है.
भगवान शिव को खुश करना चाहते हैं और उनकी कृपा पाना चाहते हैं तो सावन के पहले साेमवार का व्रत ऐसे करें...
1. पूरे घर की सफाई कर स्नानादि से निवृत्त हो जाएं.2. गंगा जल या पवित्र जल पूरे घर में छिड़कें.
3. घर में ही किसी पवित्र स्थान पर भगवान शिव की मूर्ति या चित्र स्थापित करें.
4. पूरी पूजन तैयारी के बाद निम्न मंत्र से संकल्प लें:
'मम क्षेमस्थैर्यविजयारोग्यैश्वर्याभिवृद्धयर्थं सोमवार व्रतं करिष्ये'
5. इसके पश्चात निम्न मंत्र से ध्यान करें:
'ध्यायेन्नित्यंमहेशं रजतगिरिनिभं चारुचंद्रावतंसं रत्नाकल्पोज्ज्वलांग परशुमृगवराभीतिहस्तं प्रसन्नम्।
पद्मासीनं समंतात्स्तुतममरगणैर्व्याघ्रकृत्तिं वसानं विश्वाद्यं विश्ववंद्यं निखिलभयहरं पंचवक्त्रं त्रिनेत्रम्॥'
6. ध्यान के पश्चात 'ॐ नमः शिवाय' से शिवजी का तथा 'ॐ नमः शिवाय' से पार्वतीजी का षोडशोपचार पूजन करें.
7. पूजन के पश्चात व्रत कथा सुनें और आरती करके प्रसाद वितरण करें.
8. इसके बाद भोजन या फलाहार ग्रहण करें.
सावन सोमवार व्रत का फल
सोमवार व्रत नियमित रूप से करने पर भगवान शिव तथा देवी पार्वती की अनुकंपा बनी रहती है. जीवन धन-धान्य से भर जाता है. सभी अनिष्टों का हरण कर भगवान शिव अपने भक्तों के कष्टों को दूर करते हैं.
भगवान शिव पर इन्हें चढ़ाने से अलग-अलग मनोकामनाएं होंगी पूरी...
- आज के दिन शिवलिंग पर मात्र जल और बेलपत्र चढ़ाने से आपकी सभी मनोकामनाएं पूरी होंगी.
- भगवान शिव को चावल चढ़ाने से धन की प्राप्ति होती है.
- तिल चढ़ाने से पापों का नाश होता है.
- जौ अर्पित करने से सुख में वृद्धि होती है.
- गेहूं चढ़ाने से संतान वृद्धि होती है.
- यह सभी अन्न भगवान को अर्पण करने के बाद जरूरतमंदों में बांट देना चाहिए.