जन्माष्टमी हिंदू धर्म के प्रमुख त्योहारों में से एक है. जन्माष्टमी का त्योहार भगवान कृष्ण के जन्मोत्सव के तौर पर मनाया जाता है. जन्माष्टमी के दिन भगवान श्री कृष्ण के बाल स्वरूप की पूजा की जाती है. इस दिन लोग व्रत रखते हैं और लड्डू गोपाल को तरह-तरह का भोग चढ़ाया जाता है. इस साल जन्माष्टमी को लेकर लोगों के बीच डेट को लेकर काफी मतभेद देखे गए. कुछ लोगों ने 18 अगस्त 2022 को जन्माष्टमी का व्रत रखा जबकि कुछ लोग आज 19 अगस्त को जन्माष्टमी का त्योहार मना रहे हैं. अगर आप भी आज जन्माष्टमी का त्योहार मना रहे हैं तो भगवान श्री कृष्ण को इन चीजों का भोग जरूर लगाएं. ये सभी चीजें भगवान कृष्ण की प्रिय हैं. आइए जानते हैं इन चीजों के बारे में-
माखन-मिश्री- जन्माष्टमी के दिन भगवान कृष्ण को माखन-मिश्री का भोग लगाना काफी शुभ माना जाता है. इसके लिए आपको सफेद मक्खन की जरूरत होगी. इसमें मिश्री के अच्छी तरह से मिक्स कर लें. ध्यान रखें कि इसमें तुलसी के दो पत्र जरूर डालें. इससे आपका भोग पूरा होगा.
धनिया पंजीरी- भारत के कुछ राज्यों में जन्माष्टमी के दिन भगावन कृष्ण को धनिया पंजीरी का भोग भी लगाया जाता है. धनिया पंजीरी का भोग भी काफी शुभ माना जाता है. इसे बनाने के लिए धनिया पाउडर में घी, बादाम, काजू, को मिक्स करके भून लें. फिर इसे मिक्सी में पीस लें. बाद में इसे घी में भून लें.
पंचामृत- जन्माष्टमी के दिन भगवान शिव को पंचामृत का भोग लगाना काफी शुभ माना जाता है. पंचामृत बनाने के लिए आपको दूध, चीनी, दही, घी और शहद की जरूरत होती है. इसमें तुलसी के दो पत्ते जरूर मिलाएं. तुलसी भागवान कृष्ण को प्रिय होती है. ऐसे में तुलसी का इस्तेमाल करना काफी शुभ माना जाता है.
मखाना पाग- इसे बनाने के लिए मखाने, घी, चीनी और दूध की जरूरत होगी. मखाने को काट लें. एक कढ़ाई में घी गर्म करें. इसमें मखाने डालें. इन्हें अच्छे से भून लें. अब चाशनी बनाएं. एक कढ़ाई में चीनी और पानी डालकर चाशनी बना लें. अब इसमें तले हुए मखाने डालें. इसे अच्छे से चलाएं. इस मिश्रण को घी लगी हुए प्लेट में फैलाएं. ठंडा होने के बाद इन्हें टुकड़ों में काट लें.
तुलसी पत्र- अगर आपके पास भगवान श्री कृष्ण को भोग चढ़ाने के लिए कुछ भी नहीं है तो आप उन्हें सिर्फ तुलसी के दो पत्र भी अर्पित कर सकते हैं. ऐसा करने से ही भगवान कृष्ण का आशीर्वाद आपको मिल जाएगा.