बृहस्पति को गुरु ग्रह कहा जाता है. इसलिए जिंदगी के हर पहलू पर इसका प्रभाव पड़ता है. बृहस्पति आपकी जिंदगी की दिशा और दशा बदल सकता है.
बृहस्पति का नौकरी से संबंध
आपकी नौकरी से भी बृहस्पति का संबंध होता है. यहां जानें कि नौकरी को कैसे प्रभावित करता है बृहस्पति -
- बृहस्पति वित्त, कानून और सलाहकारिता के क्षेत्र से संबंध रखता है.
- बृहस्पति आपकी कमाई और खर्च को संतुलित रखता है.
- नौकरी मिलती तो शनि से है लेकिन स्थिरता और उन्नति बृहस्पति देता है.
- बृहस्पति कमजोर हो तो कम वेतन की नौकरी करनी पड़ती है.
- कमजोर बृहस्पति की वजह से नौकरी में बार-बार मुश्किलें भी आती हैं.
नौकरी के लिए बृहस्पति के ये उपाय करें
कमजोर बृहस्पति के चलते आपको नौकरी से जुड़ी समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है. आपकी तरक्की में रुकावट आ रही है तो करें ये उपाय -
- हर गुरुवार को केले की जड़ में जल चढ़ाएं.
- गुरुवार को चने की दाल और केले का दान करें.
- ये उपाय नौ गुरुवार तक करें.
बृहस्पति का विवाह से संबंध
आपके जीवन में शादी को लेकर समस्याएं आ रही हैं. शादी होने में देर हो रही है तो हो सकता है कि आपका बृहस्पति कमजोर हो. मान्यता है कि शादी और शादी के बाद की जिंदगी से बृहस्पति का संबंध है.
- हर स्त्री का विवाह और वैवाहिक जीवन बृहस्पति से ही जुड़ा है.
- किसी पुरुष की पत्नी कैसी होगी, इसका विचार बृहस्पति से किया जाता है.
- बृहस्पति का संबंध सप्तम भाव से हो तो शादी बहुत मुश्किल से होती है.
- बृहस्पति कमजोर हो तो स्त्री के विवाह और वैवाहिक जीवन में बाधा डालता है.
- कमजोर बृहस्पति पुरुष को जरूरत से ज्यादा मजबूत पत्नी देता है जिससे मुश्किलें बढ़ती हैं.
शादी और शादीशुदा जिंदगी में बेहतरी के उपाय
स्त्रियों के लिए उपाय -
- 11 गुरुवार का व्रत रखना चाहिए.
- उपवास वाले दिन तीन बार मधुराष्टक का पाठ करें.
पुरुषों के लिए उपाय -
- सोने का छल्ला पहनना चाहिए.
- गुरुवार को शिव जी को हल्दी और जल चढ़ाएं.
बृहस्पति का धन से संबंध
कुंडली में बृहस्पति की दशा जीवन में संपन्नता या कमी का योग बनाती है. आपकी जिंदगी में पैसों से जुड़ी परेशानी का जिम्मेदार आपका बृहस्पति ही हो सकता है.
- धन की प्राप्ति और आर्थिक स्थिरता बृहस्पति से ही आती है.
- बृहस्पति मजबूत हो तो इंसान को कभी पैसों की कमी नहीं होती.
- बृहस्पति कमजोर हो तो कितने भी पैसे आएं लेकिन तंगी ही रहती है.
- कमजोर बृहस्पति कभी-कभी दरिद्रता भी देता है.
पैसों की स्थिति सुधारने के उपाय
आप लगातार पैसों की कमी से जूझ रहे हैं तो इन उपायों से धन की समस्याएं दूर होंगी.
- जल में केसर डालकर स्नान करें.
- रोज सुबह जल में हल्दी मिलाकर सूरज के सामने चढ़ाएं.
- गुरुवार को सोने या पीतल का चौकोर टुकड़ा पीले धागे में बांधकर गले में पहनें.