scorecardresearch
 

दिवाली पूजन से पहले गणेश स्तुति करने से बैठेगा धन वैभव...

वेदों और पुराणों में भगवान गणेश को मंगलकारी कहा गया है. कहते हैं कि किसी भी शुभ काम को करने से पहले गणपति जी का स्मरण कर लेना चाहिए. अब इस स्तुति को गाकर शिव नंदन गणेश को करें प्रसन्न...  

Advertisement
X
गणेश जी का स्मरण सबसे पहले किया जाता है
गणेश जी का स्मरण सबसे पहले किया जाता है

Advertisement

हिंदू धर्म में गौरी पुत्र गणेश को सभी देवी-देवताओं से पहले पूजा जाता है. तुलसीदास जी ने विनय पत्रिका में गणेश स्तुति लिखी है. इस आसान-सी स्तुति को पूजा में गाकर पाएं गणपति का शुभ आशीर्वाद..

श्लोक :
गजाननं भूंतागणाधि सेवितम्, कपित्थजम्बू फलचारु भक्षणम्।
उमासुतम् शोक विनाश कारकम्, नमामि विघ्नेश्वर पादपंकजम्॥

स्तुति :
गाइये गनपति जगबंदन।
संकर-सुवन भवानी नंदन ॥ 1 ॥
गाइये गनपति जगबंदन।

सिद्धि-सदन, गज बदन, बिनायक।
कृपा-सिंधु, सुंदर सब-लायक ॥ 2 ॥
गाइये गनपति जगबंदन।

मोदक-प्रिय, मुद-मंगल-दाता।
बिद्या-बारिधि, बुद्धि बिधाता ॥ 3 ॥
गाइये गनपति जगबंदन।

मांगत तुलसिदास कर जोरे।
बसहिं रामसिय मानस मोरे ॥ 4 ॥
गाइये गनपति जगबंदन।

Advertisement
Advertisement