हम अपनी जिंदगी में तमाम तरह के उतार-चढ़ावों को गुजरते हैं. लेकिन इनका कारण नहीं समझ पाते हैं. एक बात जान लें कि जीवन में ये तमाम उतार-चढ़ाव नौ ग्रहों की वजह से आते हैं. इनसे सबसे तेज और पराक्रमी माना जाता है मंगल ग्रह.
यहां एक बात पूरी तरह मान लें कि हनुमान जी की कृपा ही आपको मंगल से लाभ दिला सकती है.
मंगल ग्रह की विशेषताएं
मंगल ग्रह को ग्रहों का सेनापति माना जाता है
ये शक्ति, ऊर्जा, आत्मविश्वास और पराक्रम का स्वामी है
इसका मुख्य तत्त्व अग्नि तत्व है
इसका मुख्य रंग लाल है
इसकी धातु ताम्बा है
मंगल का अनाज जौ है
मेष और वृश्चिक इसकी राशियां हैं
मंगल ग्रह मकर राशि में सबसे ज्यादा मजबूत होता है
मंगल ग्रह कर्क राशि में सबसे ज्यादा कमजोर होता है
जानें मंगल और संपत्ति का संबंध
भूमि से संबंधित चीजों पर मंगल का अधिकार है
मंगल को भूमिपुत्र भी कहा जाता है
मकान, जमीन और दुकान बिना मंगल के नहीं मिल सकते
मंगल के बिना स्थाई संपत्ति लम्बे समय तक नहीं रह सकती
मंगल की कृपा से व्यक्ति के पास एक से ज्यादा स्थाई संपत्ति होती है
मंगल के प्रभाव से व्यक्ति बड़ी भूमि का स्वामी हो जाता है
मंगल कब देता है संपत्ति
जब मंगल कुंडली के नौवें, दसवें या ग्यारहवें भाव में हो
जब मंगल और शुक्र का संबंध बना हुआ हो
जब मंगल कुंडली की उच्च राशि में हो
जब व्यक्ति के संबंध अपने लोगों के साथ ठीक हों
जब व्यक्ति के जीवन में भाई या बहन का सुख हो
लेकिन मंगल से संपत्ति की समस्या भी होती है. यहां जानें इसे दूर करने के तरीकों के बारे में
मकान न मिल रहा हो
चतुर्थ भाव खराब हो या मंगल कमजोर हो तो मकान नहीं मिलता.
क्या है उपाय
हर मंगलवार को हनुमान जी को तुलसी पत्र चढ़ाएं या तीन बार हनुमान चालीसा का पाठ करें. यह प्रयोग तीन महीने तक करें
अगर मकान न बन पा रहा हो तो
मंगलवार को भूमि पर एक लाल रंग का तिकोना ध्वज लगा दें
मंगलवार को सुबह मसूर की दाल का दान करें
इसके बाद 'ऊं अं अंगारकाय नमः' का जाप करें
मंगलवार को तामसिक आहार ग्रहण न करें
मकान या जमीन बेचने में दिक्कत हो तो
बेची जाने वाली जगह पर मंगलवार दोपहर को काली सरसों रख आएं और इसी दिन किसी मंदिर में ईंट दान करें. तीन मंगलवार लगातार निर्धनों को हलवा पूरी बांटने से भी लाभ होगा.
अगर आप जमीन के विवाद या मुकदमे में फंस गए हों तो ये उपाय लाभ दे सकते हैं -
मंगलवार रात को 3 बार हनुमान चालीसा पढ़ें
केवल एक समय यानी सिर्फ रात में ही खाना खाएं
लगातार 27 दिनों तक ये प्रयोग करें
इतने दिन सिर्फ जमीन पर सोएं
देखें वीडियो